गोविंद सिंह का भारतीय टीम में चयन, सीनियर भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

भरतपुर/ राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर के निकटवर्ती गांव तालफरा के अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर गोविंद सिंह का चयन गोवा में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाली एशियन सीनियर व जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है! रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया की ज्वाइंट ट्रेजरर प्रिया सिंह ने बताया कि गोविंद सिंह का चयन फरवरी माह में झालावाड़ में आयोजित हुईl

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 56 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर हुआ है गोविंद सिंह ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुल 510 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था l

गोविंद सिंह 5 दिसंबर से मुंबई में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे तथा वहीं से 11 दिसंबर को गोवा के लिए रवाना होंगे! विदित है कि गोविंद सिंह ने इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों पदक जीते हैं l

सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता कोच गुरमीत सिंह बीएसएफ वेटलिफ्टिंग फ्रंटियर गुजरात डॉ रविंद्र सिंह कुंतल राजेंद्र चौधरी फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर दिनेश गुर्जर मुकेश आर्य राजकुमार सिंह पुलिस बने सिंह सरपंच ओंकार सिंह तेजेंद्र कुंतल रॉ पावर लिफ्टिंग यूपी के पदाधिकारियों तथा समस्त क्षेत्रवासियों को दिया हैl

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.