Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर में जगह जगह सड़को पर पुलिस की मौजूदगी के बाबजूद अटलबन्ध मंडी से बुद्ध की हाट की तरफ आने बाले मार्ग पर एक घी घी व्यापारी की दुकान से कोई अज्ञात उठा ले गया ढाई लाख रुपयो से भरे बैग को। थानाधिकारी गंगासहाय मीना मोके पर ।
घी व्यापारी बद्रीप्रसाद रामेश्वर दयाल की दुकान से जिस समय अज्ञात उठाकर ले गया रुपयो से भरा बैग उस समय दुकानदार दुकान को सूनी छोड़ पानी पीने चला गया था अंदर। इसी बीच लगभग एक घण्टे से दुकान पर बैठा अनजान शख्स बैग को उठा कर हो गया चंपत।