गणतंत्र दिवस पर जिला प्रभारी मंत्री ने किया झण्डारोहण, वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती । 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक एवं जिला प्रभारी मंत्री डाॅ महेश जोशी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।


समारोह में राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन एवं स्काउट गाइड की टुकडियों ने मार्च पास्ट किया। पुलिस के बैण्ड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने निरीक्षण मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) श्रीमती बीना महावर ने माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक एवं जिला प्रभारी मंत्री डाॅ महेश जोशी ने शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया।

इस अवसर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री डाॅ महेश जोशी ने अपने उद्बोधन में भरतपुरवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि अनेकों शहीदों की शहादत के बलवूते पर हमें यह आजादी मिली है। यह हम सभी का सौभाग्य है तत्पश्चात हमें सम्प्रभुता पूर्ण गणतंत्र को अंगीकार कर सम्प्रभुता पूर्ण राज्य की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र, गणतंत्र एवं आजादी के सामने लगातार बाहरी एवं आन्तरिक चुनौतियों का सामना करने के पश्चात लोकतंत्र और अधिक मजबूत करेंगे देश की आजादी को अक्षुण एवं अखण्ड बनाये रखने के लिए यह संकल्प हम प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में लेते हैं। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे गणतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प के अनुरूप अपने आचरण को बनाये रखें।

समारोह में चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी चिकित्सकीय गाइडलाइन की पालना एवं कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में झाॅंकी प्रस्तुत की गयी।

समारोह में केन्द्रीय विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने देश की एकता में अखण्डता प्रदर्शित करने वाले देशभक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा एसबीके विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थान की विविध संस्कृति की प्रस्तुति संगीतमय लोक नृत्य के माध्यम से देकर दर्शकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र गान की धुन पर समारोह का समापन किया गया।
जिला प्रभारी मंत्री डाॅ महेश जोशी एवं अतिथियों ने जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘सशक्त नारी सशक्त समाज’’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया।

समारोह में नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार, नगर निगम उपमहापौर गिरीश चैधरी, सम्भागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न, जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) केके गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, युआईटी सचिव नीलिमा तक्षक, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, नगर निगम आयुक्त डाॅ राजेश गोयल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज के विभिन्न वर्गो के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इससे पूर्व संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल ने सम्भागीय आयुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय तथा जिला कलक्टर ने कलक्टर निवास, यूआईटी कार्यालय तथा कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र मोहन शर्मा ने ध्वजारोहण किया। कुम्हेर स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में डीन डाॅ उदयभान सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया। जिले के समस्त राजकीय स्वायतशाषी, निगम, निजी कार्यालय एवं विद्यालयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
————-

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम