फर्जी वीआईपी चढ़ा भरतपुर पुलिस के हत्थे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर पुलिस ने फर्जी वीआईपी बनकर सरकार से सुविधाए उठाने वाले एक व्यक्ति को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। जो मात्र आठवीं तक पढा होने के बावजूद गूगल से सीखकर बडी चतुराई से सरकारी सुरक्षा व्यवस्था का दुरूपयोग करता था। आरोपी के खिलाफ हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान में धोखाधडी व अन्य अपराधों के 7 प्रकरण दर्ज है। जो कि वर्ष 2015 संे इस प्रकार की सुविधाए ले रहा था।

इस बारे में भरतपुर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डा. अमनदीप कपूर ने बताया
कि 16 जुलाई को पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि वीआईपी गजराज सिंह
युवा मंत्र हिन्दू परिषद के दिल्ली से जयपुर जाने के क्रम में सुरक्षा एवं एस्काॅर्ट हेतु एक ईमेल प्राप्त हुआ।

जिस पर एसपी डा. अमनदीप कपूर ने ईमेल का अवलोकन किया तो पाया गजराज सिंह को इस पद को धारित करते हुए उस हिसाब से इनको सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक डा. अमनदीप कपूर ने सीओ सिटी सतीश वर्मा एवं सेवर थाना अधिकारी रामकिशन को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। जिस पर गजराज सिंह को प्राप्त निर्देश पर मथुरा बाईपास तिराहे विजय हाॅस्पीटल के पास रूकवाया गया।

गाडी गुण्डवा की ओर से आ रही थी। गजराज सिंह के द्वारा भेजा ईमेल हरियाणा,
उत्तरप्रदेश, राजस्थान, निदेशक प्रोटोकाॅल हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, एडीजीपी, आईजीपी, डीआईजीपी, डीसीपी, एसएसपी, एसपीसुरक्षा, इन्टेलीजेन्स, सीआईडी हरियाणा, यूपी, राजस्थान, डीसी, सीपी, फरीदाबाद, जयपुर, डीसी, एसएसपी, एसपी पलवल, मथुरा, भरतपुर, दौसा, जयपुर ग्रामीण को भेजा हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस ने गजराज सिंह ने नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गजराज सिंह पुत्र जयचन्द निवासी खानपुर पुलिस थाना नेवसास दिल्ली दक्षिण का होना बताया। जब गजरात सिंह से सुरक्षा प्रोटाॅकोल लेने का कारण व सरकारी आदेश के बारे जानने चाहा तो

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम