Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में आज देर रात्रि को करीब 11:30 बजे क्यू आरटी को सूचना मिली रूपबास इलाके से एक ट्रक में गोवंश भर गौ तस्कर (cow smugglers) कर भरतपुर की तरफ आ रहा है इसकी सूचना पर क्यूआरटी टीम सारस चौराहे पर एक तरफा वेरी कटिंग लगाकर नाकाबंदी कर दी।
इस दौरान गौ तस्करों ने जब पुलिस की नाकाबंदी देखी तो उन्होंने ट्रक को रॉन्ग साइड काट दिया और पुलिस की गाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास किया और ट्रक को लेकर भागने लगे। केवलादेव नेशनल पार्क के सामने गौ तस्करों ने ट्रक को अपनी साइड में लिया और भागते रहे इतने में क्यू आरटी की गाड़ी ने पीछा करते हुए मल्हा पुलिया के पास ट्रक को ओवरटेक किया इतने में ट्रक मैं बैठे गौ तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी और ट्रक पेड़ से टकरा गया ।
गौ तस्करों ने मौका देखते ही ट्रक से कूदकर को गौ तस्कर दो भागने में सफल हो गए जिसमें एक गौ तस्कर ट्रक में ही रह गया जो कि ट्रक पेड़ से टकराया तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया है क्यू आरटी टीम ने गौ तस्कर को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल पहुंचाया। फायरिंग की सूचना मिलते ही सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी मल्हा पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली ट्रक में करीब 50 से अधिक गोवंश भरे हुए हैं।