फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की तैयारियों के लिए जिला कलेक्ट्रट सभागार में अतरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती ।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा 29 जनवरी को आयोजित होने वाली फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा 2021(Fireman Direct Recruitment Examination 2021) की तैयारियों के लिए जिला कलेक्ट्रट सभागार में अतरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई |

परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर ने बताया फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा 2021 29 जनवरी को होगी परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एक सत्र में होगी इसमें अभ्यर्थी 13920 भाग लेंगे |

48 परीक्षा केन्द्र (12 राजकीय संस्थान + 36 निजी संस्थान) बनाये गए हैं , पर्यवेक्षको की संख्या 84 (प्रत्येक राजकीय संस्थान में 01 एवं निजी संस्थान में 02 पर्यवेक्षक) ,08 उपसमन्वयक ,सर्तकता दल 08 सर्तकता दल का गठन (परीक्षा दिवसों के लिये) (प्रत्येक दल में 01 आरएएस, 01 आरपीएस, 01 शिक्षा बनाए गए हैं |

थर्मल स्केनिंग होने के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश होगा , मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी सुनिश्चित करना, प्रवेश द्वार पर दो गज की हाथ धोने हेतु साबुन पानी की व्यवस्था अथवा सेनेटाईजर की व्यवस्था, परीक्षा से पूर्व परीक्षा कक्षों को सेनेटाईज परीक्षा करवाना। वीडियोग्राफी केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश, वीक्षक रेन्डेमाईजेशन, पेपर खोलने सतर्कता दल द्वारा निरीक्षण एवं वापस पैक करने पर वीडियोग्राफी परीक्षा की व्यवस्था की गई हैं |

परीक्षा के लिए ड्रेस कोड

सूट, टाई, मफलर, जैकेट , कोट, जरकीन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर नही आवें। परीक्षार्थी शर्ट बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिनमें बड़े बटन नही लगे हो पहनकर आवें। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नही लगा हो या ऐसे कपडे जिसमें आपत्ति जनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो पहनकर नही आवें।

महिलाये अपने बालो में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हेयरपिन लगा कर आ सकती है। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना कोट स्वेटर जर्सी उतारकर/सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी दे एवं हवाई चप्पल एवं स्लीपर पहनकर आयेगें। परीक्षार्थी को पूरी आस्तीन का कुर्ता शर्ट, ब्लाउज पहनकर आने की अनुमति होगी।

किन्तु अपनी वेशभूषा में बडा बटन / बैज या फूल आदि लगाने की अनुमति नही होगी। परीक्षार्थी किसी प्रकार की लाख / कॉच की चूडी के अतिरिक्त किसी प्रकार के जेवरात चूडिया कान की बाली,अगूठी/बैसलेट/घडी/जूते, सैण्डल, मोजे धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्डबैग हेयरपिन, गण्डा/ताबीज,कैप/हेट स्कार्फ, स्ट्राल, शॉल मफलर आदि पहनकर परीक्षा में सम्मलित नही होगे

होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए सभी आज सभी अधिकारी और पर्यवेक्षकों की बैठक ली हैं |

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.