
भरतपुर / राजेंद्र शर्मा जती। भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में अज्ञात कारणों के चलते करीब 40 मकानों में आग लग गई। सभी मकान छप्परपोश थे। मकानों में आग लगने के बाद ग्रामीणों ने ईंधन ने भी आग पकड़ ली। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर आलोक रंजन सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। नदबई और रूपवास से चार दमकल की गाड़ियां भी पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
घटना बंसी गांव की है करीब 4 बजे अचानक अज्ञात कारणों से एक छप्परपोश मकान में आग लग गई।
एक मकान से आग दूसरे मकान ने पकड़ी और देखते ही देखते 40 मकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। पास में ग्रामीणों ने ईंधन इकठ्ठा करने के झोपड़े बना रखे थे। मकानों से आग ईंधन के झोपड़ों ने पकड़ ली, घटना की सूचना मिलने के बाद नदबई और रुपवास से चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर आलोक रंजन सहित प्रशासनिक मौके पर पहुंचे हुए हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी जनहानि या पशु हानि की सूचना नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों के नुकसान का अभी तक कोई अनुमान नहीं लगाया जा सका है।