Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती। एलएचवी/एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीना की अध्यक्षता में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में प्रदेश महामंत्री नफ़ीसा बानो ने संघठन की मजबूती के लिए आगामी रणनीति व योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में प्रदेश सरंक्षक कामना सक्सेना ने पदनाम परिवर्तन व अन्य मांगों को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया।
प्रदेश कोषाध्यक्ष रजनी सोनी ने सदस्यता अभियान चलाए जाने पर जोर दिया ।बप्रदेश अध्यक्ष कमला मीना ने बताया कि प्रदेश स्तर पर पदनाम परिवर्तन को लेकर राज्य सरकार को गांधी बाद तरीके से ज्ञापनों के माध्य्म से अबगत करा दिया गया है ।
बैठक में अनेक जिलों से आये हुए जिला अध्यक्षओ व महामंत्रियों ने भाग लिया । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमला मीना महामंत्री नफीसा बानो संरक्षक कामना सक्सेना प्रदेश कोषाध्यक्ष रजनी सोनी के
अलावा जिला अध्यक्ष गायत्री वैष्णव ,शीला यादव ,विमला वेरबा ,सुनील शीला कुमारी सुशीला सेन कंकु खाट जोतिसना आदि मौजूद रही। प्रदेश अध्यक्ष कमला मीना ने सभी का आभार जताया।