भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती।राजस्थान एलएचबी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा जी के नेतृत्व में एएनएम एवं एलएचवी कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बीना महावर मैडम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में महिला एएनएम एलएचवी कर्मचारियों को राजकीय अवकाश के दिन सरकारी कार्य से मुक्त करने व सुरक्षा दिलाये जाने की मांग की है ।
प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा ने ज्ञापन में बताया है कि एलएचबी एएनएम महिला नर्सिंग संवर्ग कर्मचारियों ने कोविड-19 में दिन और रात मेहनत करके निस्वार्थ भाव से सेवाएं दी हैं जिसके चलते राजस्थान राज्य कोविड 19 वेक्सिनेशन में देश मे प्रथम श्रेणी पर आया है।
उन्होंने कहा है कि महिला एएनएम एलएचबी कर्मचारियों को राजकीय अवकाश नहीं दिया जा रहा है जबकि चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग कर्मचारी एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों को राजकीय अवकाश दिया जा रहा है यह महिला कर्मचारियों के साथ दोगला व्यवहार किया जा रहा है जो उचित नहीं है। ज्ञापन में कहा है कि महिलाओं द्वारा हमेशा तीज त्यौहार एवं सभी पर्व मनाए जाते हैं इसलिए महिला कर्मचारियों को रविवार एवं राजकीय अवकाश के दिन सरकारी कार्य से मुक्त रखा जाए और उन्हें अवकाश दिया जाए।
ज्ञापन बताया है कि राजकीय अवकाश के दिन वैक्सीनेटर के कार्य से महिला नर्सिंग कर्मचारियों को मुक्त रखा जाए और राज्य सरकार के आदेशानुसार वर्ष 2020 की कोविड प्रोत्साहन राशि 2500 रुपये का भुगतान भी महिला कर्मचारियों को दिलवाया जाए।
ज्ञापन में बताया है कि कोविड-19 टीकाकरण स्थल पर वैक्सीनेटर को मोबाइल एपो से मुक्त रखा जाए और एएनएम कर्मचारियों को सुरक्षा भी प्रदान की जावे। ज्ञापन में बताया गया है कि कोविड-19 टीकाकरण स्थल पर वैक्सीन कि साइड को वैक्सीनेटर एएनएम के नाम से चलाया जावे जिससे वैक्सीनेशन करने में सुविधा हो सके ।
महिला कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री व चाय नाश्ता व अन्य सुविधाएं भी दिलाई जावे। इसके अलावा वैक्सीनेशन के सामान को लाने ले जाने के लिए भी उच्च अधिकारियों द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था कराई जावे जिससे महिला कर्मचारी अपने राजकार्य को ईमानदारी से कर सकें ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर को ज्ञापन देते समय एलचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा मीडिया प्रभारी गीता रानी रुकमणी देवी मीनाक्षी शशि देवी सुरेखा चौधरी लौंग श्री तारा देवी सहित अनेक महिला एएनएम कर्मचारी मौजूद रही।