शिक्षा विभाग- वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, भागते हुए को पकड़ा, विडियों देखें 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग के कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा(JD) मैं कार्यरत वरिष्ठ सहायक को अपने ही विभाग के एक कार्मिक से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया भनक लगने पर बाबू रिश्वत की राशि लेकर भागने लगा जिस पर एसीबी की टीम ने पीछा करके उसे धर दबोचा।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हिंडौन सिटी निवासी ज्ञान सिंह बेनीवाल पुत्र कल्याण सिंह जाट 38 करौली जिले के हिंडौन तहसील के खरेटा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात उसने एसीबी में शिकायत की की संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर कार्यालय में तैनात वीरेंद्र शुक्ला पुत्र राजेंद्र शुक्ला निवासी जसवंत नगर भरतपुर उससे वरिष्ठता सूची में नाम जुड़वाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है ।

इस शिकायत का सत्यापन कराया गया सही पाए जाने पर आज वीरेंद्र शुक्ला को बिहारी जी के मंदिर के पास से ₹18000 की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा मीणा ने बताया कि वरिष्ठ सहायक वीरेंद्र शुक्ला को एसीबी की भनक लगने पर वे राशि लेकर भागने लगा जिस पर एसीबी की टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया पूछताछ में उसने बताया कि ₹3000 उसमें एडवांस ले लिए थे और 18000 आज लिए खबर लिखे जाने तक ऐसे भी की कार्यवाही जारी थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम