18 कार्टून प्रतिबन्धित नशीली दवाईयों सहित ईको वेन गाड़ी जब्त

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
प्रतीकात्मक

Bharatpur news/ जुरहरा / राजेन्द्र शर्मा जती। स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 18 कार्टून प्रतिबंधित नशीली दवाइयों (banned drugs) के सहित एक ईको वेन गाड़ी को जप्त किया है।

[भरतपुर में पुष्प वाटिका कॉलोनी में चोरों ने लाखों रुपये के गहने और 50 हजार रुपए पर हाथ साफ किया]

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दिनांक 04 मार्च 2022 को जुरहरा थानाधिकारी सन्तोष कुमार को दोपहर करीब 2ः30 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नौनेरा में एक ईको-वेन खडी है ।

जिसमें बडी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली दवाई हो सकती हैं अनुमान से यह यूपी/हरियाणा से बडी मात्रा में खेप लेकर राजस्थान सीमा में आये हैं। मुखबिर की उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता गांव नौनेरा पहुंचे तो उन्हें एक वेन खडी दिखाई दी जिसका चालक पुुलिस को आता देख गाड़ी को मौके पर छोडकर भागने लगा।

पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त चालक का पीछा किया गया परन्तु वह गांव की गलियों में भाग गया। पुलिस जाब्ता द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार की पिछली सीट पर 18 गत्ता कार्टून नशीली दवाई की शीशियॉं मिली।

जिन्हें औषद्यि नियंत्रण अधिकारी जिला भरतपुर कपिल यादव ने प्रतिबन्धित मादक पदार्थ बताया। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा इतनी मात्रा में नशीली दवाईयॉं लाने पर फरार आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ थाना जुरहरा पर मामला दर्ज किया गया वहीं उक्त मामले की जांच थानाधिकारी कामां दौलतराम द्वारा की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.