देर रात्रि को बारिश के दौरान मकान की पट्टियां टूटी बुजुर्ग बाल-बाल बचा 

भरतपुर/राजेंद्र शर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर में कहावत जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बारिश के दौरान मकान की पटिया टूट कर गिर गई जिसमें 73 वर्षीय बुजुर्ग बाल-बाल बच गया ।शहर के कोतवाली थाना इलाके के कमला रोड बड़ा मोहल्ला निवासी गिरिराज सिंह 73 वर्ष राजमिस्त्री है और वह अपने मकान के बाहर के कमरे में सोया हुआ था देर रात्रि को बारिश भी हो रही थी ।

इस दौरान करीब 2:00 बजे के आसपास बुजुर्ग बाहर शौच के लिए गया उसी समय अचानक मकान की पट्टियां भरभरा कर गिर पड़ी अचानक हुई इस घटना के बाद बुजुर्ग ने भगवान का लाख-लाख शुक्रिया अदा किया कि उसकी जान बच गई ।