डा. सुभाष गर्ग ने अपने भारी संख्या में समर्थकों के साथ शहर के मुख्य बाजारों से होकर जुलूस के रूप् में कलैक्ट्रेट पहुंचे जहां नामांकन दाखिल किया

liyaquat Ali
3 Min Read
Dr. Subhash Garg

 

भरतपुर(राजेन्द्र जती)। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र मंे सोमवार को नामाकन का अंतिम दिन होने
की वजह से नामांकन भरने वालों की संख्या ज्यादा रही। कलैक्ट्रेट मं आज
उम्मीदवारों के साथ आये कार्यकर्ता समर्थकों और आम लोगों की वजह से मेला
लगा रहा। कांग्रेस एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी डा. सुभाष गर्ग ने
अपने भारी संख्या में समर्थकों के साथ शहर के मुख्य बाजारों से होकर
जुलूस के रूप् में कलैक्ट्रेट पहुंचे जहां नामांकन दाखिल किया। इसके
अलावा शिवसेना के उम्मीदवार उदयसिंह एवं बसपा से दो बार चुनाव लड चुके
दलवीरसिंह जघीना सहित अन्य उम्मीदवारों ने जुलूस के रूप् में कलैक्ट्रेट
पहुंचकर नामांकन दाखिल किये।

कांग्रेस द्वारा गठबंधन की संभावनाओं को लेकर देर रात्रि को उम्मीदवार की
घोषणा की गई। पहले कामां के विधायक जगतसिंह के भरतपुर से गठबंधन सीट पर
चुनाव लडने की पुरजोर संभावनायें व्यक्त की जा रही थीं जिसकी वजह से
कांग्रेस में पिछले लंबे समय से काम कर रहे आम कार्यकर्ता नाराज थे
क्योकि उन्हें टिकट मिलने की संभावनायें थीं लेकिन जगतसिंह के टिकट अंतिम
समय में काटा गया क्योंकि उनके पिता पूर्व विदेशमंत्री नटवरसिंह की
आत्मकथा में गांधी परिवार के बारे में की गई टिप्पणियों से कांग्रेस
हाईकमान एवं वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति जताते हुए अन्य उम्मीदवार पर विचार
किया गया जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डा. सुंभाष गर्ग
का नाम फाइनल हुआ। सुभाष गर्ग पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी
माने जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें टिकट मिलने में आसानी  रही।

डा. सुभाष गर्ग ने कांग्रेस एवं रालोद के संयुक्त प्रत्याशी के रूप् में
सोमवार की सुबह कुम्हेर गेट से अपने हजारों समर्थकों के साथ मुख्य
बाजारों से होकर जुलूस निकाला और व्यापारियों ने भी उनका जगह-जगह स्वागत
किया। उन्होंने कलैक्ट्रेट पहुंचकर पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दोपहर
2.30 बजे अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी पुष्कर मित्तल के समक्ष
पेश किया। उनके समर्थन में राष्ट्रीय लोकलद के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार,
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनुदेव सिनसिनी, मथुरा के जिलाध्यक्ष
रामरज, संजय चैधरी, अलीगढ के पूर्व विधायक अनिल चैधरी के अलावा भरतपुर के
ब्लाॅक सेवर अध्यक्ष सतीश सोगरवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश चैधरी, पूर्व
प्रधान स्वराज फौजदार, चुन्नी कप्तान, रमेश पाठक सहित कांग्रेस एवं लोकदल
के अलावा भारी संख्या में समर्थक साथ थे।

शिवसेना के उम्मीदवार उदयसिंह अपने समर्थकों के साथ हाइ्रवे पर स्थित
उदयविलास होटल से ढोल नंगाडों के साथ सारस होते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे
जहां उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी पुष्कर मित्तल के समक्ष अपना नांमाकन
पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार बसपा से दो बार चुनाव लडकर दूसरे नंबर पर
रहे दलवीर जघीना भी अपने समर्थकों के साथ नई मंडी से कलैक्ट्रेट तक जुलूस
के रूप में पहुंचे जहां उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी पुष्कर मित्तल के
समक्ष अपना नांमाकन पत्र दाखिल किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *