जिला कलक्टर भरतपुर डाॅ. जोगा राम ने पदभार ग्रहण किया

liyaquat Ali
2 Min Read

Bharatpur news : भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 2005 बैच के अधिकारी डाॅ. जोगाराम(Dr. Joga Ram)ने बुधवार को मध्यान्ह पूर्व में जिला कलक्टर(District Collector )का पदभार ग्रहण किया।

गौरतलब है कि डाॅ. जोगाराम का शनिवार को भरतपुर जिला कलक्टर के पद पर स्थानान्तरण हुआ था। डाॅ0 जोगा राम इससे पूर्व निर्वाचन विभाग में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद में आयुक्त, कोटा, झुन्झुनू और दौसा जिला कलक्टर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। निवर्तमान जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि अजेय मलिक(Dr. Aarushi Ajay Malik) को पंचायतीराज एवं आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में विशिष्ठ शासन सचिव के पद पर लगाया गया है।

डाॅ. जोगाराम के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह चारण, डीग एडीएम सुरेन्द्र सिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी संजय गोयल, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामअवतार शर्मा, यूआईटी सचिव उम्मेदी लाल मीणा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक शौकत अली सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट के विभिन्न सेक्शनों का दौरा कर कार्मिकों से बकाया प्रकरणों व कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में फीडबैक लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार करने, अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने के निर्देश दिये

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *