महिला से छेड़छाड़ पर विवाद,फायरिंग में एक की मौत

liyaquat Ali
2 Min Read

Bharatpur News / dainik reporter : भरतपुर जिले के कैथवाड़ा इलाके में शुक्रवार को महिला (Woman) के साथ छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में की गई फायरिंग (firing) में अधेड़ की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अलवर सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

गोली लगने से घायल युवती अक्लिमा ने बताया कि उसकी भाभी खेत से पशुओं के लिए  चारा लेकर आ रही थी, इस दौरान  एक व्यक्ति ने  उसके साथ छेड़छाड़ की। इस बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया  और उसके बाद  आरोपी के परिवार के सदस्य ने फायरिंग कर दी। फायङ्क्षरग में उसके पैर में और दादा अहमद को भी पेट तथा सिर में गोली लगी। इलाज के दौरान उसके दादा की मौत हो गई।

मृतक अहमद के नवासे महबूब ने बताया कि वह अपने नाना और ममेरी बहन को सीकरी से अलवर ला रहा था, इस दौरान बख्तल चौकी पुलिस (Bakhtal Police Chouki) ने उनकी गाड़ी रोकी और यह कहते हुए आरोप लगाया कि तुम आतंकवादी हो।

जबकि हमने पुलिस से यह कहा कि हमारी गाड़ी आप चेक कर सकते हो और मेरे नाना तथा ममेरी बहन को गोली लगी है, दोनों गंभीर घायल हैं, इनको अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी है। लेकिन फि र भी पुलिस ने 15 से 20 मिनट लगा दिए ,जिसके कारण मेरे नाना की मौत हो गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.