देर रात ट्रक की टक्कर से पीएनबी बैंक के दो अधिकारियों की मौत

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर आगरा नेशनल हाईवे पर बंसल पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात करीब 11 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पीएनबी बैंक के दो अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक पर सवार महिला व एक अन्य साथी व्यक्ति बच गए।

पीएनबी बैंक में कार्यरत गोपालगढ़ मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय प्रदीप पुत्र सत्तो अग्रवाल और बनारस निवासी 45 वर्षीय तारकेश्वर पुत्र सुरेंद्र लाल एक बाइक पर थे। जबकि एक अन्य बाइक पर तारकेश्वर की पत्नी श्वेता और उनका एक अन्य साथी सवार था।

यह चारों लोग अलग-अलग दो बाइकों पर सवार होकर सारस चौराहे से आगे हाईवे पर स्थित टी लैंड गए थे। जहां से देर रात लौटते समय बंसल पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने प्रदीप व तारकेश्वर की बाइक को टक्कर मार दी और दोनों की मौत हो गई।

इन्हें आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पीएनबी बैंक के लीड बैंक मैनेजर रविंद्र पांडे सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।

मृतकों के शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिनके शवों की शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।