Bharatpur news / राजेंद्र शर्मा जती। भरतपुर रेंज के एपीओ डीआईजी लक्ष्मण गौड के कथित रिश्तेदार ट्यूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक प्रमोद शर्मा द्वारा थानेदारो से घेस लेने के मामले मे एसीबी जयपुर की टीम ने आज दूसरे दिन भी जांच जारी रखता हुए आईजी के सरकारी वाहन व आईजी के तथा एसपी निवास पर तैनात संतरियों के रिकार्ड को जब्त किया तथा थानो के रिकार्ड खंगालने का काम जारी है ।
भरतपुर रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के रिश्तेदार द्बारा 05 लाख रुपये उद्योग नगर थाना अधिकारी चन्द्र प्रकाश से मांगने के मामले में जयपुर एसीबी के अतिरिक्त एएसपी पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में टीम दो दिनों से भरतपुर में डेरा डाले हुए है। कल एसीबी के एडिशनल एसपी मीणा ने उद्योग नगर थाना इंचार्ज चन्द्र प्रकाश से पूछताछ की थी और थाने के सभी रिकॉर्ड को भी खंगाला था।
सभी संतरी संदेह के दायरे मे
आज एसीबी की टीम ने एसपी से लेकर आईजी निवास में तैनात सभी संतरियों की लिस्ट निकलवाई। एसीबी के राडार पर सभी संतरी है । अब इनके रिकार्ड की जांच होगी।
डीआईजी के सरकारी वाहन मे घूमता था दलाल शर्मा
एसीबी ने आज डीआईजी की सरकारी गाड़ी के रिकॉर्ड्स भी चेक किये जा रहे है। जिससे पता लग सके कि डीआईजी की गाड़ी कहाँ कहाँ गई है। क्योंकि इस मामले में सामने आया था कि डीआईजी का कथित रिश्तेदार दलाल प्रमोद शर्मा डीआईजी की गाड़ी लेकर घूमता था। अब आईजी निवास में तैनात सभी संतरियो से पूछताछ की जाएगी।
एसीबी के एडिशनल एसपी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि कल उद्योग नगर थानाधिकारी के बयान दर्ज किए। और इस मामले से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड्स को इकट्ठा किया गया है आज आईजी निवास पर संतरी तैनात है उनका ड्यूटी रजिस्टर जब्त किया गया है। इसके अलावा इस मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड को इकट्ठा किया जा रहा है जिसके बाद कल सभी से पूछताछ की जाएगी।