भरतपुर में एक नाले में मिली  लाश, पुलिस ने नही बुलाई एम्बुलेंस, ढकेल पर रखकर शव को ले जाया गया हॉस्पिटल

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भरतपुर / राजेंद्र शर्मा जती ।भरतपुर की पुलिस टीम के द्वारा की गई ह्र्दय विदारक दिल को वेदने वाली घटना सामने आने से इस घटना ने इंसानियत को शर्मशार कर दिया । शहर के तमाम जगहों पर चर्चा का केंद्र बनी इस घटना ने पुलिस टीम को कटघरे में लेकर खड़ा कर दिया ।

थाना मथुरा गेट इलाके में कोली मोहल्ला के पास एक नाले में लाश मिलने की सूचना मिली जिस पर मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह मय पुलिस टीम के साथ मोके पर पहुंचे और शव को क्रैन की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया गया । मोके पर लाश मिलने की सूचना से घटना स्थल पर लोगो की भारी भीड़ जंहा हो गई जिसे पुलिस ने बार बार हटाने का प्रयास किया ।लेकि लोगो की भीड़ टस से मच नहीं हुई ।

पुलिस थानाधिकारी ने पुलिस टीम द्वारा लाश को एक रिक्शा ढकेल से सड़क से होते हुए आरबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया । रिक्शा ढकेल पर लाश ले जाते समय लोगो में तरह तरह की चर्चा होने लगी ।

पुलिस का तर्क रिक्शा ढकेल पर लाश को ले जाने के बारे में पुलिस के एसआई राकेश कुमार ने बताया 108 एम्बुलेंस नहीं थी लाश तीन दिन पुरानी थी जो क्षत विक्षत अवस्था में होने के कारण एम्बुलैस से नहीं ले जाया गया ।

जिस प्रकार रिक्शा ढकेल पर लाश को रखा गया उसी प्रकार एम्बुलेंस में भी ले जाया जा सकता था   रिक्शा ढकेल पर लाश ले जाने की घटना से पुलिस द्वारा मानवता को  शर्म सार कर दिया ।

मामला  बीनारायण गेट के पास एक व्यक्ति की नाले में मिली लाश , तीन दिन से नाले में पड़ी हुई थी , सूचना मिलते ही मोके पर मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह मय   पुलिस टीम के साथ पहुंचे,  लाश की पहचान दिनेश चंद कोली उम्र लगभग 35 -40 वर्ष    के रूप में हुई , जो बीनारायण गेट ,कोली मोहल्ला का रहने वाला हैं ,शव को आरबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है |

पुलिस द्वारा आज शव को एक ढकेल रिक्शा पर रख कर शहर के विभिन्न चौराहे से होकर पहुंचाया आरबीएम की मोर्चरी में , लोगो का रहा कोतुहल का केंद्र , पुलिस टीम के द्वारा ढकेल रिक्शा पर रखी लाश ले जाते समय लाश को  देख लोगो में हुई तरह तरह की चर्चा, ढकेल रिक्शा पर लाश को देखने के लिए लोगो की जुटी भरी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बार बार मशक्कत करनी पड़ी|

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.