प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार की घटनाओं के विरोध में सांसद रंजीता कोली के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर में सोमवार को भारतीय जनता पाटी के एससी मोर्चे के द्वारा सांसद रंजीता कोली के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदेश में दलितों के साथ हुए अत्याचार की घटनाओं के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के. गोयल को राज्यपाल
के नाम ज्ञापन सौंप कर इस घटना में कार्यवाही की मांग की गई।

इस मौके पर सांसद रनजीता कोली, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह आर्य, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश बूटौलिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा, भगवानदास शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी
मौजूद रहे। हालांकि ज्ञापन देने जाते समय भाजपा और पुलिस के बीच तनातनी की स्थिति बनी। जहां पुलिस चाहती थी कि भाजपा के कुछ प्रतिनिधि ज्ञापन देने जाएं वहीं भाजपा के अधिकतर पदाधिकारी ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्ट्रेट के अन्दर जाना चाहते थे।

जिस पर पुलिस ने उन्है मुख्य द्वार पर रोक लिया। जिस पर कुछ देर के लिए तनातनी के हालात बने। जिसके बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में दलितो पर अत्याचार बढा है। हाल ही में झालावाड के झालरापाटन में एक
दलित की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। गंगानगर में एक दलित व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ, पानी में एक दलित युवक की सर कुचलने की घटना हुई।
मांडलगढ़ में एक दलित युवक को पेड पर बांधकर मारपीट की गई।

अलवर में एक दलित बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सहित प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों
में दलित अत्याचार की घटनाए सामने आ रही है। जिसे लेकर भाजपा अनुसुचित  जाति एवं जनजाति मोर्चे के द्वारा अपना विरोध जताया गया है और राज्याल के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि दलित उत्पीडन की इन घटनाओं में जल्द
से जल्द कार्यवाही कराए जाए और दोषियों को शीघ्र दण्ड दिलाया जाए अन्यथा  भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मजबूर होकर आन्दोलन करना पडेगा।

इस मौके पर भाजपा के एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश बूटौलिया ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में दलिता पर हुए अत्याचार
की घटनाओं के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा एससी मोर्चा के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया है।

उन्होने कहा कि अगर दलित युवकों को न्याय नहीं दिया गया तो आन्दोलन को मजबूर होना पडेगा।
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह आर्य ने कहा कि राजस्थान के कोने कोने में दलितों के साथ अत्याचार की घटनाए बढी है इसी
के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गई है।

दलितो के साथ अत्याचार करने वाले दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग की गई है। अगर सरकार के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो भाजपा क द्वारा आन्दोलन किया जायेगा।

भाजपा की भरतपुर सांसद रनजीता कोली ने कहा
कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढी है। राजस्थान सरकार को जागकर इन घटनाओं पर रोक लगानी ही होगी।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.