
Bharatpur News / राजेंद्र शर्मा जती। भरतपुर के संभाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल में आज फिर एक बार डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने खून के एक सौदागर को उस समय दबोच लिया जिस समय वह एक मरीज के परिजन से साढ़े तीन हजार रुपये लेकर ब्लड बैंक मे खून देने पहुच गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस मामले में थाना मथुरागेट पुलिस ने बबलू नामक युवक को गिरफ्तार कर उससे साढ़े तीन हजार रूपये बरामद किये है जबकिं खून का सौदा कराने बाला लाखन नामक युवक मौका पाकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपवास थाना इलाके के नगला समाद निबासी जवाली को जनाना अस्पताल में भर्ती अपनी प्रसूता पत्नी रेखा के लिए खून की जरूरत थी लेकिन वह जव वह खून का इंतजाम नहीं कर पाया तो जनाना अस्पताल में उसकी लाखन नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई जिसने साढ़े तीन हजार रूपये में जवाली को खून देने का सौदा कर लिया।
बताया गया कि लाखन अपने परिचित बबलू को लेकर जवाली के साथ आरबीएम अस्पताल पहुंचा और ब्लड बैंक में खून देने लगा।
लेकिन इस बीच डॉक्टर को बबलू पर शक हो गया और उसे पकड़ कर पुलिस के हबाले कर दिया गया पर लाखन मौके से भाग गया। पुलिस लाखन की तलाश में लगी है।