डॉ. गर्ग की रामा-श्यामा के दौरान उमडे शहरवासी

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर विधायक एवं तकनीकी व संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को शहर के मुख्य बाजारों में दीपावली की रामा-श्यामा की जहॉ उन्होंने प्रत्येक दुकानदार के यहॉ पहुॅचकर दीपावली की बधाई दी जिस पर व्यापारियों ने उनका साफा, माला व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

डॉ. गर्ग की रामा-श्यामा के दौरान उमडे शहरवासी
डॉ. गर्ग द्वारा रामा-ष्यामा का शुभारम्भ कुम्हेर स्थित जाहरवीर बाबा के मंदिर से प्रारम्भ हुआ इसके बाद जब वे कुम्हेर गेट चौराहे पर पहुॅचे तो आसपास के दुकानदारों ने उन्हें माल्यार्पण व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इसके पश्चात वे कुम्हेर गेट बाजार में प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उन्हें दीपावली की बधाई दी । बधाई के बाद दुकानदारों द्वारा उन्हें माला व साफा पहनाकर मुॅह मीठा कराया। कई जगह उनके सम्मान में पुष्पवर्षा भी की गई और जगह जगह चांदी के मुकुट भी पहनाये गये।

लक्ष्मण मंदिर के पास स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर उन्होंने सम्मान के बाद कहा कि दीपावली का पर्व सभी के लिये खुषी एवं भाईचारा लेकर आये ताकि विकास को और अधिक गति मिल सके। उन्होंने विष्वास दिलाया कि वे भरतपुर के साथ साथ जिले के सर्वागींण विकास की दिषा में सत्त प्रयासरत हैं। विकास के क्षेत्र में कराये गये कार्यों के परिणाम आगामी वर्षाें में प्राप्त होंगे।

लक्ष्मण मंदिर के पास ही सुप्रीम स्पोर्टस एवं अतुल मित्तल प्रतिष्ठान पर स्वागत के बाद व्यापारियों ने उन्हें विष्वास दिलाया कि वे शहर के विकास में भागीदारी निभाऐंगे और प्रेम व भाईचारा बनाने में मददगार बनेंगे। लक्ष्मण मंदिर चौक पर विभिन्न संगठनों द्वारा उनका बैण्ड बाजों के साथ स्वागत किया गया। वे लक्ष्मण मंदिर के बाद जामा मस्जिद बाजार पहुॅचे जहॉ मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें माल्यार्पण व साफा पहनाकर भव्य अभिनन्दन किया ।

भरतपुर वीट्स द्वारा गंगा मंदिर के द्वार पर आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में डॉ. गर्ग ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी व सरकार मिलकर शहर के विकास में नये आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन भरतपुर के ऐतिहासिक गंगा मंदिर व लक्ष्मण मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में सहभागी बनें। उन्होंने गंगा मंदिर के पास नगर निगम आयुक्त को सुलभ कॉम्पलेक्स बनाने के निर्देष भी दिये।

भरतपुर विधायक डॉ. गर्ग गंगा मंदिर के बाद चौबुर्जा , जनाना चिकित्सालय के सामने स्थित बाजार में व्यापारी व दुकानदारों को दीपावली की बधाई देने के बाद वे चिन्ताहरण हनुमान मंदिर पर आयोजित स्वागत सत्कार कार्यक्रम शामिल हुये जहॉ उनका पार्षद बृजेन्द्र चीमा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया स्वागत समारोह में संतोष फौजदार, सुरेषपाल सिंह, यषवंत एडवोकेट , हरवीर सामरा, शहर अध्यक्ष विनोद गुप्ता , जगदीष ंिसंह बछामदी , निर्भयसिंह बडेसरा, सहित सैंकडों लोग शामिल थे। इससे पहले मूव पैरामेडिकल इंसीट्यूट द्वारा भी स्वागत सत्कार किया गया वे गुरूद्वारा एवं मथुरा गेट मस्जिद में भी माथा टेकने गये।

मथुरा गेट बाजार में दुकानदारों से दीपावली की रामा-श्यामा करने पहुॅचे तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का दुकानदारों ने दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया। नगर निगम के सामने स्थित श्रीराम पंसारी और कमल फुटवीयर पर भी डॉ. गर्ग का स्वागत सत्कार किया गया। इस रामा-ष्यामा कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार , नगर निगम आयुक्त कमलराम मीणा, सेवर पंचायत समिति के प्रधान शकुन्तला सतीष सोगरवाल, कुम्हेर नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सेवर के विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह , नगर निगम के पूर्व मेयर षिवसिंह भोंट, सीए अतुल मित्तल, एडवोकेट राजेष मित्तल, सरजू बंसल, मनीष बंसल, पार्षद संजय शुक्ला, दीपक मुद्गल, योगेष सिंघल, सुरेष मदेरणा, राधेष्याम मडरपुर, तेजवीर सिंह काका, सरपंच रवि मुरवारा, चंदन सिंह ,षिव कुमार वषिष्ठ गुड्डा , आषु गर्ग , अषोक लवानिया, रजत आर्य, परवीना बानों, रॉकी, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण बिलौठी, नटवर सिंह, लक्ष्मण हथैनी, दौलतराम मलाह ,रामेष्वर गांधी तेजसिंह मुरवारा, मनीष अग्रवाल, भूपेन्द्र शर्मा, केके सोगरवाल, विनोद सरपंच, सुभाष घई, कैलाष सारवान आदि शामिल थे।