Bharatpur/ राजेंद्र शर्मा जती। भरतपुर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम भरतपुर के सहयोग
से वार्ड 43, 44 एवं 45 के निवासियों की सुविधा के लिए पुलिस लाइन डिसपेंसरी की ओर से जवाहर नगर स्थित भगत सिंह माॅडन स्कूल, आदर्श कन्या विधायल एवं जिला कलेैट्रेट के सामने पटपरा मौहल्ला में संचालित सरकारी
स्कूल में कोरोना बचाव के लिए कॉविड टीकाकारण कैम्प लगाया गया ।
जिसमे 45 वर्ष से अधिक उम्र के 99 महिला व पुरुषों ने टीका लगवाया। वार्ड पार्षद रूपेन्द्र जघीना एवं दीपक मुदगल की देखरेख में लगाये गये इस वैक्सीन
कैम्प में आये लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए सुझाव देते हुए कहा कि कोराने बचाव के लिए सरकारी नियमों व गाइडलाइन का अवश्य पालन करें।
इस अवसर पर पार्षद दीपक मुद्गल व रूपेन्द्र जघीना ने अपना पूर्ण सहयोग देते हुए वैक्सीन के लिए आई पुलिस लाइन डिसंपेस्री सेे आयी वैक्सीनेशन प्रशिक्षित टीम में एएनएम पिंकी, वंदना, आशा सहयोगिनी स्वेता शर्मा,
कनियष्ट सहायक कृष्ण कुमार एवं स्कूल निदेशक जल सिंह का माल्यार्पण कर उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।