राज्य मे भष्टाचार,मंहगाई, बलात्कार  रूकने का नाम नही ले रहे है-पायलट

liyaquat Ali
4 Min Read
सचिन ट्रेक्टर चालकर पहाडी की गौण मण्डीयार्ड मे िस्थत किसान सम्मेलन तक आऐ

 

भाजपा की मुख्यमंत्री विरोध के कारण सहमी हुई है।सभा मे पहुचने से पहले काले कपडे पहने पर पाबदी का आदेश जारी करती है

 

भरतपुर(राजेंद्र जती )। भाजपा की मुख्यमंत्री बंसुधरा राजे की सरकारं मे किसान आत्म हत्या करने को मजबूर है तो बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहा है। भष्टाचार,मंहगाई, बलात्कार  रूकने का नाम नही ले रहे है। सरकार हर क्षेत्र में  पूरी तरह विफल रही है। यह बात काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ने रविवार को पहाडी कस्बे मे आयोजित किसान सम्मेलन मे बोलते हुए कही है।

 

dainikreporters

 

उन्होने कहॉ की भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर जनता को दोखा दिया हेै। मेवात के लोगो से स्वर्गीय राजेश पायलट के समय से है। आपके प्यार ने उन्हे यहॉ से सांसद चुनकर भेजा था। आज भी वही अपनत्व का नाता नजर आता है। भाजपा ने भ्रष्टाचारी नेताऔ की पोल खुलते देख कानून बनाने का काम किया जिसका विरोध काग्रेस ने किया। जो वापस लेना पडा। आज राजस्थान मे हम लोग 22 उपचुनावो मे से 20 मे भारी बहुमत के साथ जीत कर आऐ।

भाजपा की मुख्यमंत्री विरोध के कारण सहमी हुई है।सभा मे पहुचने से पहले काले कपडे पहने पर पाबदी का आदेश जारी करती है। जाहिदा का नाम लिए वगेर पूर्व विधायक मरहूम चोधरी तयैब हुसेन की पुण्य तिथि का जिक्र करते हुए कहॉ की आप सभी को 7 दिसम्बर को काग्रेस के पक्ष मे मतदान करना है। सभी से हाथ
उठाकर आश्वसन मांगा।

इस मोके पर किसान सम्मेलन में काग्रेस के राजस्थान के सहप्रभारी देवेन्द्र यादव, पीसीसी के उपाध्यक्ष खानू खान ने पूर्व विधायक जाहिदा खान की तारीफ करते हुए काग्रेस को मतदान करने की अपील की
है।जबकि स्थानिय नेताओ  नेसचिन पायलेट की ओर इशारा करते हुए जाहिदा  की जीत का वादा किया है। पूर्व विधायक जाहिदा खान ने सभी आभार व्यक्त करते हुए कहॉ की आचार सहिता लगने के बाद बृजमेवात मे पहली ओर बडी सभा है।स्वंर्गीय राजेश पायलट का जिक्र करते हुए कहॉ की स्वर्गीय राजेश पायलट
से चैधरी साहब के समय से ही परिवारिक सम्बंध है।

उन्होने कहॉ की चोधरी तैयव हुसेन के देहान्त  की खबर पाकर सचिन पायलट सबसे पहले  ढाढस बधाने
पहुचे। जो हमेशा  से हमारा ख्याल रखते रहे है। हरियणा र्बाडर से टै्रक्टर से आऐ सचिन पायलट का हरियाणा बोंर्डर बीमा पर स्वागत किया गया। वाइक रेली के साथ सचिन ट्रेक्टर चालकर पहाडी की गौण मण्डीयार्ड मे िस्थत किसान सम्मेलन तक आऐ। मच पर चांदी मुकट ,किसान हल, 51 किलो की माला पहनाकर व साफा बाधकर स्वागत किया गया। स्मृति चिन्ह भेट किए गए। इस मोके पर कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता सुबोध चंसौरिया, महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष बबीता शर्मा, आईटी प्रकोष्ठ की जिला संयोजक   अनीता मीणा, सेवादल के जिलाध्यक्ष दाउदयाल शर्मा, देवेन्द्र गुर्जर एडवोकेट, जाकिर, खुर्शीद, सीताराम, राजेश कटारा, दाउदयाल,जलिश खॉ पूर्व प्रधान, राममोहन खण्डेलवाल, भगवानसिह उर्फ भग्गी, श्रीचंद गोड, विनित सुभाष गर्ग, ग्रीस चोधरी, सुबोध,देवेन्द्र महमदपुर आदि मोजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *