रकारी मौसम तंत्र रहा कमज़ोर
भरतपुर।(राजेन्द्र जती) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट आज भरतपुर तूफान पीड़ित एवम मृतको के की कुशलक्षेम के लिए पहुंचे। प्रताप कॉलोनी मृतक महिला के यहाँ गए और संवेदना व्यक्त की। इसके बाद में आर बी एम हॉस्पिटल में घायल मरीजो को भी देखा। इस मौके पर पायलट ने कहा अरबो खर्च करने के बाद के बाद भी सरकार का मौसम तंत्र बेकार रहा। खराब मौसम की सही सूचना देने में असमर्थ रहा। अगर मौसम तंत्र सही होता तो इतनी जान माल की हानि नही होती। मृतक परिजनों को सरकारी नोकरी देने व सहायता राशि अधिक देने की रखी मांग। पायलेट ने 5 दिन बाद बाद भी बिजली पानी चालू नही होने पर नाराज़गी जताई । सीएम के भर्मण के बाद भी अब तक भी लोगों की ज़िंदगी पटरी पर नही आई है। इस मौके पर विधायक विश्वेन्द्र सिंह भजन लाल जाटव उपाध्यक्ष खानु खान डॉ सुरेश यादव डॉ सुभाष गर्ग अजय बोहरा महवा यतीश शर्मा अनिता मीणा स्वराज फौजदार सहित सेकड़ो कांग्रेसी रहे मौजूद।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022