Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती । गुरूवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मोदी हटाओ महंगाई घटाओ’ के तहत जिला कांग्रेस द्वारा भयंकर महंगाई व डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की आसमान छू रही कीमतों के विरोध में निवर्तमान जिला अध्यक्ष शेर सिंह सूपा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस के निवर्तमान वरिष्ट उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने धरना प्रदर्शन का संचालन किया।
इस मौके पर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार जाटव, उपमहापौर गिरीश चौधरी, चुन्नी कप्तान पीसीसी सदस्य साहब सिंह एडवोकेट, पीसीसी सदस्य धर्मेन्द्र शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबीता शर्मा, कांग्रेस महिला मोर्चा की निवर्तमान जिला अध्यक्ष रिक्की सिंह आदि मौजूद रहे।
वर्तमान में पेट्रोल डीजल की दामों ने लोगों के होश उड़ा रखे हैं। इनकी कीमतों पर किसी भी प्रकार की रोक लगती नजर नहीं आ रही है। वहीं गैस की कीमतें भी अब आम उपभोक्ताओं की पहुँच से बाहर जाती दिख रही है।
इनके विरोध में कांग्रेस अब अपना विरोध जता रही है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस के द्वारा काली बगीची स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेसियों के
द्वारा महंगाई एवं पेट्रोल डीजल एवं गैस सिलेंडरों की आसमान छू रही ।
कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि पेट्रोल डीजल की आसमान छू रही कीमतों का असर लगभग सभी वस्तुओं पर पड रहा है।
जिसके कारण महंगाई भी अब आसमान छू रही है। एक तो कोरोना के संकट के कारण लोगों की अर्थव्यवस्था पहले ही इतना प्रभावित है।
ऊपर से दिनों दिन बढ़ रही महंगाई के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
इस मौके पर कांग्रेस के निवर्तमान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने कहा कि भरतपुर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 7 जुलाई से 17 जुलाई तक पेट्रोल डीजल की आसमान छू रही दरों एवं महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।