दंडवत परिक्रमा लगाते हुए चम्बल के पानी की मांग करने पहुंचे परिवादी विजय मिश्रा, पुलिस ने दण्डवत से रोका, हो गई गर्मा गर्मी

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

 भरतपुर/राजेंद्र शर्मा जती । कामा पंचायत समिति सभागार में प्रभारी मंत्री रमेश मीणा द्वारा की जा रही जन सुनवाई में उस समय गर्मा गर्मी का माहौल पैदा हो गया जब सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा कामा कस्बा सहित क्षेत्र वासियों को चंबल का पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर दंडवत परिक्रमा करते हुए।

पंचायत समिति पहुंचा जैसे ही परिवादी दंडवत परिक्रमा करते हुए पंचायत समिति के गेट पर पहुंचा तो वहां मौजूद डीएसपी प्रदीप यादव ने विजय मिश्रा को दंडवत परिक्रमा करते हुए ।

जनसुनवाई स्थल पर जाने से रोक दिया जिस पर पुलिस व परिवादी के बीच गर्मा गर्मी का माहौल पैदा हो गया कि काफी मशक्कत के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने विजय मिश्रा की प्रभारी मंत्री रमेश मीणा से मुलाकात कराई लेकिन जनसुनवाई सभागार में भी विजय मिश्रा दंडवत परिक्रमा करते हुए प्रभारी मंत्री तक पहुंचा कामा और कामां क्षेत्र की पानी की समस्या के समाधान को लेकर मांग पत्र सौंपा कामा क्षेत्र की पानी की समस्या के समाधान को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि 15 मई तक कामां को पीने के लिए चंबल का पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

हम आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा कामा क्षेत्र वासियों की पेयजल समस्या के निदान व कामा कस्बे सहित क्षेत्र को चंबल का पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कामा कस्बे के लाल दरवाजा से मुख्य बाजार, नगरपालिका होते हुए पंचायत समिति तक दंडवत परिक्रमा करते हुए ज्ञापन सौंपने पहुंचा था|

 

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.