भरतपुर,(राजेन्द्र जती)। राजकीय गर्ल्स कॉलेज में स्कूटी वितरण समारोह का हुआ आयोजन। देवनारायण योजना के तहत भरतपुर बयाना डीग की मेधावी छात्राओं को मिली स्कूटी। कॉलेज में आये कर्नल किरोड़ी बैसला व भूरा भगत बयाना। कार्यक्रम समाप्ति के अंतिम दौर पर आए दोनों । छात्राओं से पूछा स्कूटी के बारे में व सरकार की योजना के बारे में। पढ़ाई पर ध्यान देने पर दिया जोर। प्राचार्य अशोक बंसल से ली स्कूटी लिस्ट। छात्राओं को कर्नल ने दिया आशीर्वाद अचानक बिना सूचना के पहुंचने पर कॉलेज स्टाफ हुआ सतर्क। अतिथियों की सूची में शामिल नही थे कर्नल।अतिथियों में विधायक विजय बंसल मेयर शिवसिंह भोंट ने स्कूटी वितरण का किया शुभारम्भ।