कलेक्टर साहब सौतेली मां हम दोनों बहन भाइयों को बुरी तरह मारती है हमें बचाओं 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर/ राजेंद्र शर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर में 13 वर्ष की बच्ची और 9 वर्ष का एक बच्चा जिला कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे जहां उनके हाथ में एक प्रार्थना पत्र था जिसमें लिखा था की कलेक्टर साहब हमारी सौतेली मा हमें मारती है और घर का काम कराती है हमें स्कूल भी नहीं जाने देती हमें उससे बचाये कुछ ऐसा ही नजारा कलेक्ट्रेट परिसर में देखने को मिला।

जहां पर बसंत बिहार कॉलोनी किशनपुरा की रहने वाली 13 वर्ष की प्रतिभा और उसका छोटा भाई राज 9 वर्ष पहुंचे कलेक्ट्रेट जहां उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है। कि हमारी मां का देहांत 5 साल पूर्व हो चुका था पिता ने 2 साल पहले दूसरी पत्नी ममता जिला आगरा से शादी कर ली थी। मेरे पिता शराब पीने के आदी हैं और मेरी सौतेली मां हम दोनों भाई बहनों को बुरी तरह से मारती पीटती है कभी-कभी तो खाना पीना भी नहीं देती हमें भूखा रखती है ।

इसके अलावा हमें स्कूल पढ़ने भी नहीं जाने देती घर पर रहकर किताब पढ़ते हैं तो उनको भी छीन कर फेंक देती है हम हमारे ताऊ जी जगदेव सिंह ने मौखिक रूप से समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई 5 तारीख को हम स्कूल जाने को तैयार हो रहे थे तो मना कर दिया कि घर में ही रहो और झाड़ू पहुंचा कर स्कूल जाने की कोई जरूरत नहीं है।

और उसी दौरान हमने इसका विरोध किया तो उसने हमारी पिटाई करना शुरू कर दिया और नाखूनों से गले में चोट आई है ।दोनों के साथ में बच्चों के ताऊ आए हुए थे उसने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे मथुरा गेट में लेकिन पुलिस ने भी कोई सहायता नहीं की।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.