Bharatpur /राजेन्द्र शर्मा जती। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने संभावित ताऊते चक्रवात को दृष्टिगत रखते हुऐ महिला पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर स्थित कोविड केयर सेन्टर पर किये गये आपदा प्रबन्धन का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समयबद्धता एवं तत्परता का भी आंकलन भी किया गया। जिला कलक्टर ने कोविड केयर सेन्टर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये लगाये गये जनरेटर सैट के संचालन के लिये उत्तरदायी कार्मिक की नियुक्ति करने, सफाई व्यवस्था
को और सुदृण व बेहतर बनाने तथा आॅक्सीजन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने संक्रमित मरीजों के तीमारदारों से उपचार एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
रोगियों के साथ आये परिवादियों ने कोविड सेन्टर की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर, नगर निगम आयुक्त डाॅ राजेश गोयल, सीएमएचओ डाॅ कप्तान सिंह, पीएमओ डाॅ जिज्ञासा साहनी, कोविड केयर सेन्टर प्रभारी एवं उप मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ धर्मेश आर्य, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ असित श्रीवास्तव, सहायक नोडल अधिकारी आॅक्सीजन गैस जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुन्तल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।