भरतपुर में चिटफंड कंपनी वेल्टेक एस्टेट इंडिया लिमिटेड के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती।भरतपुर चिटफंड कंपनी वेल्टेक एस्टेट इंडिया लिमिटेड (chit fund company Veltech Estate India Limited)के खिलाफ पेमेंट ना होने के कारण भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

वेल्टेक स्टेट इंडिया लिमिटेड के सीएमडी मनोज चौधरी निवासी बल्टी गड़ी मथुरा, एमडी संजय कुमार चौधरी निवासी मेरठ , ओम प्रकाश शर्मा निवासी टप्पल द्वारा 2010 में वेल्टेक एस्टेट इंडिया कंपनी की शाखा भरतपुर, मथुरा, करौली सहित कई अन्य जगहों पर खोली गई, जिसमें राजस्थान ,यूपी, मध्य प्रदेश के हजारों लोगों के सैकड़ों एजेंटों के माध्यम से करोड़ों रुपया एफडी और आईडी के माध्यम से जमा कराया गया।

Memorandum submitted to the Superintendent of Police

पेमेंट का भुगतान होने से पहले उन्होंने सभी जगह से ऑफिसों को बंद कर दिया गया एवं एजेंटों को कहा गया कि भारत सरकार ने कंपनी बंद कर दी है एवं जनता का पैसा 18 महीने बाद लौटा दिया जाएगा, कुछ एजेंट्स को चेक दिए गए अधिकतर चेक डिसऑर्डर हो गए खातों में पैसा ना होने के कारण, अधिकतर पॉलिसी बांड भी जमा करा लिए गए।

गरीब भोली भाली जनता का करोड़ों रुपए लूटकर यह लोग फरार हो गए। पीड़ित लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से जमाकर्ता और अभिकर्ताओं के भुगतान न होने के कारण भरतपुर के कोतवाली थाने में एफ आई आर नंबर 118/21 6 मार्च 2021 को कोर्ट के जरिए इस्तगासा कराया गया था।

जिसका मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज है। 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ‌।

सभी जमा धारक और एजेंटों ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर ज्ञापन देकर पैसा दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर दीनदयाल, पुरुषोत्तम, हरि सिंह,गंगाराम जाटव, ,राजेंद्र प्रसाद ,चंद्रभान सैनी ,

छैल बिहारी, केदार सिंह,भगवत, मनोहर सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, बाबूलाल, अनिल कुमार जाटव, पुष्पेंद्र, विजेंद्र सिंह, देवी सिंह ,सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार चौधरी, उमाशंकर शर्मा, बदन सिंह, पप्पू सिंह, राजेंद्र, श्याम सिंह, वेद प्रकाश, पिंटू सिंह एवं कई अन्य लोगों सहित दर्जनो जमा कर्ता एवं एजेंट उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.