मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सिधिया के जन संवाद कार्यक्रम तैयारियों की बैठक हुई Read More »
भरतपुर (राजेन्द्र जती)। भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सिधिया के वैर विधानसभा में भुसावर ग्राम में जन संवाद कार्यक्रम किये जाने की तैयारियों को लैकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजय बसंल केमुख्य आथित्य जिलाध्यक्ष भानू प्रताप राजाबत ,की अध्यक्षता में सर्किट हाउस पर आयोजित की गयी ।
बैठक में जिला महामंत्री शिवराज तमरौली द्वारा मुख्यमंत्री के वैरविधानसभा में भुसावर ग्राम में जन संवाद कार्यक्रम के सम्बन्ध तैयारियों को लेकर अवगत कराया कि अब मुख्यमंत्री का सम्पूर्ण राजस्थान में कार्यकताओं से जन संवाद कार्यक्रम के तहत 39 स्थानों पर कार्यक्रम किया जा चुका है। अब 40वे स्थान पर मुख्यमंत्री द्वारा भुसावर विधापीठ में 31 मई को कार्यकताओं से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जावैगा। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जन संवाद कार्यकम में वह वैर विधानसभा के 6 मडलों के पदाधिकारीयों, मोर्चा अध्यक्ष, वूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र के प्रभारी, शक्ति केन्द्र के प्रवासी, समाज के नेता, प्रबुद्व जन, पूर्व मंडल अध्यक्ष, वैर विधानसभा में रहने वाले जनप्रतिनिधि आदि लौग मौजूद रहेगें, प्रत्येक मंडल को मुख्यमंत्री द्वारा 60 मिनट का समय दिया
जावेगा। इस मौके पर विधायक विजय बसंल द्वारा अवगत कराया गया कि जन संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमत्री द्वारा कुल 10 धन्टें का समय दिया जाकरप्रत्येक कार्यकर्ता से व्यक्तिगत चर्चा की जावैगी तथा जिले के पदाधिकारी एवं प्रदेश के पदाधिकारी हैलीपेड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करेगें।
जिलाध्यक्ष भानूप्रताप राजाबत ने अवगत कराया कि सोमवार को भुवावर विधापीठ में दोपहर 12 बजे तैयारियों की चर्चा को लेकर बैठक का अयोजन किया जावैगा।
उक्त चर्चा के अतिरिक्त जिला महामंत्री भगवान दास शर्मा ने अवगत प्रदेश स्तर पर सगठनात्मक रूप से मजबूती एवं आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये’’बूथ समिति निर्माण सप्ताह का आयोजन 21 मई से 27 मई तक आयोजन किया जा रहा है। जिसके सातों विधानसभा के प्रभारियों की नियुक्ति प्रदेश कार्यालय से कर दी गयी है जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा प्रभारी द्वारा अपनी विधानसभा के प्रत्येक वूथ समिति का निर्माण एवं उसका सत्यापन किया जाना है जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा प्रभारी 5 दिन मडल पर प्रवास कर कार्यकताओं से सीधा सम्पर्क कर बूथ समिति का निर्माण एवं सत्यापन करेगें जिसका सत्यापन पद्रेश कार्यालय से किया जावैगा। कार्यक्रम के जिला प्रभारी भगवान दास शर्मा जिला महामंत्री को बनाया गया है तथा प्रदेश स्तर पर उक्त कार्यक्रम की मौनिटरिंग प्रदेश संठन महामंत्री चन्द्रशेखर द्वारा
की जा रही है तथा उक्त बूथ समिति निर्माण सप्ताह का प्रमुख उदेश्य प्रत्येक विधानसभा चुनावों में प्रत्येक बूथ पर21 कार्यकताओं की टीम तैयार करना है। इस मोके पर जिला महामंत्री श्री गिरधारी गुप्ता सभी का आभार प्रकट किया गया ।
इस मौके पर विधायक विजय बसंल,जिलाध्यक्ष भानूप्रताप राजाबत, नगर निगम महापौर शिव सिहं भोट, डा0शैलेश सिह, जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा, शिवराज तमरौली, गिरधारी गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिह, मनोजप्रधान, अभयवीर सिहं सौलंकी, मनीष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र जैन, सत्येन्द्र गोयल, हजारी सिह, जिला कोषाध्यक्ष सुनील प्रधान जिला मीडिया प्रभारी अशोक सिहंल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शिवानी दायमा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मौहन रारह, बयाना से धर्म सिंह गुर्जर, मुकेश सिंहल,
रज्जन सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, हेमु भवनपुरा, रनधीर मदेरणा, दीपक नरूका, रूपेन्द्र जधीना, धमेन्द्र सिहं उर्फ धम्मू आदि लौग उपस्थित थे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022