भरतपुर की बिजली विभाग की लापरवाही कहो या कहो हादसा लेकिन आज फिर मानवता शर्मसार…

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur News/ राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर की  बीईएसएल बिजली विभाग (electricity department of Bharatpur)  की लापरवाही कहो या कहो हादसा लेकिन आज फिर मानवता शर्मसार हो गई रही सही कसर आरबीएम अस्पताल के तीमानदारो ने निकाल दी |  बीईएसएल बिजली विभाग  की गंभीर लापरवाही के कारण दो बच्चियों की जिंदगी से चली जाती |

मामला शहर के नगर निगम के सामने सब्जी मंडी का हैं जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा दो मासूम बच्चियों को झेलना पड़ गया  | नगर निगम के सामने सब्जी मंडी में खुले में पड़े बीईएसएल बिजली विभाग के सर्विस प्लस बॉक्स से अचानक एमसीबी में ब्लास्ट होने से यहाँ खेल रही दो बच्चिया झुलस गई |

आनन फानन में बच्चियों को अपनी गोदी में लेकर माँ भागती हुई अस्पताल पहुंची जहा रही सही कसर यहाँ के स्टाफ ने निकाल ली |

हुआ यूँ – बच्ची को लेकर अस्पताल में माँ पहुंची जहाँ डॉक्टरों ने उसे वार्ड 6 में शिफ्ट करने के लिए कहा |  वार्ड 6 में ले जाने के लिए कोई स्टेचर की व्यवस्था नहीं की | वार्ड 6 ऊपरी मंजिल के पांचवी मंजिल पर था |

दोनों झुलसी बच्चियों को लेकर माँ वार्ड 6 के लिए पैदल ही निकल पड़ी | जहा वो लिफ्ट के जरिए वार्ड 6 में पहुंची जहा पर बच्चियों को भर्ती कराने के लिए दर दर भटकती रही | बाद में वार्ड 6  का स्टाफ आया और बच्ची को भर्ती किया और ईलाज शुरू हुआ |

 

बच्चियों का RBM अस्पताल में इलाज

फिलहाल दोनों बच्चियों को RBM जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज जारी हैं  |

आशा और कृष्ण कुमार शहर के नगर के पास रसाला मोहल्ले में रहते हैं। हादसे के बाद मौके पर कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचा। इस बारे में BESL के PRO सुधीर प्रताप से बात की गई।

उन्होंने माना कि बिजली का सर्विस पिलर पोल  बॉक्स खुला हुआ था। बॉक्स का ढक्कन असामाजिक तत्व चोरी करके ले गए। इसी बॉक्स में पहले भी एक बार ढक्कन लगवाया जा चुका है।

आमजन    की सुरक्षा के प्रति किस कदर बिजली विभाग लापरवाह नजर आया बिजली विभाग के अधिकारियो ने किसी का ठीकरा किसी पर डाला गया |  इस गंभीर लापरवाही के कारण दो बच्चियों की जिंदगी से चली जाती  लेकिन बाचियो का ईलाज अभी आरबीएम अस्पताल में जारी हैं |  बिजली के सर्विस पिलर बॉक्स से चोरी हुए  ढक्कन की रिपोर्ट पुलिस में आज तक नहीं कराई गई |

आरबीएम अस्पताल की पीएमओ डॉ साहनी ने बताया कि दोनों झुलसी बच्चियों का मामला मेरे संज्ञान में आया हैं में इसकी जांच कर कारवाही करुँगी |

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.