देश का 2022-23 का बजट भारत को  समग्र विकास की ओर ले जाने वाला बजट है-  रंजीता कोली

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती|भरतपुर की बीजेपी सांसद रंजीता आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुई और केंद्र की बीजेपी सरकार के देश का 2022-23 का बजट (budget of 2022-23) के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा  कोरॉना महामारी के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों  के बावजूद  प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस बजट में भारत को समग्र की ओर अग्रसर करने तथा पत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।

budget of 2022-23 of the country is the budget to take India towards inclusive development- Ranjeeta Koli
वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट पर माननीय सांसद रंजीता कोली  ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट आम जन में युवाओ के लाभ का बजट है। इस बजट से 60 लाख युवाओ को नौकरी दी जायेगी।
हमारी सरकार सशस्त्र बलों में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है।

जिसके लिये 2022-23 के लिए बजट का 68 प्रतिशत घरेलू उद्योग के लिए निर्धारित किया गया है। जो 2021-22 में 58 प्रतिशत ही था इससे मेक इन इण्डिया को बढ़ावा मिलेगा।
स्वदेशी निर्मित 400 वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। जिसके लिये तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गाे टर्मिनल तैयार होगे। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा।

budget of 2022-23 of the country is the budget to take India towards inclusive development- Ranjeeta Koli
प्रधानमंत्री आवास योजना कम तहत 2022-23 में 80 लाख आवासो के लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है, जिससे आवास से वंचित परिवार को अपनी छत मिल सकेगी।
सांसद  ने बताया कि रोजमर्रा केे उपयोग की वस्तुऐ यथा यथा जूते-चपल, कपडा,  मोबाइल फोन, चार्जर के साथ किसानो के लिये खेती के उपकरण सस्ते होने से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।
हर घर, नल से जल योजना के लिए वर्ष 2022-23 में 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

आम जन को सड़क परिवहन की सुविधा के लिए 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई 25,000 किमी तक बढ़ाई जाने का प्रावधान रखा गया है। इससे हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
किसानो को लिये MSP के लिए 2.7 ल़ाख करोड़ रुपए दिये जाने के साथ तिलहन की खेती को बढ़ाव़ा दिये जाने एवं फल, सब्जी किस़ानों के लिए नए पैकेज लाए जाने का प्रावधान रखा गया है।
डाकघर कोर बैंकिंग सेवा प्रारम्भ किये जाने आमजन को सीधा इसका लाभ मिलेगा और बैको पर काम का दबाब कम होगा। इससे 1.5 लाख डाकघर ऑनलाइन जुड़ जायेगे।

इसके साथ ही डाकघरों में एटीएम की सुविधा का लाभ भी मिलेगा।
400 वंदे भारत ट्रेनें, 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स, 25,000 KM हाइवे, 60 KM लंबे 8 रोपवे, 60 लाख नौकरियां, 80 लाख नए घर, खेती में हाईटेक टेक्नॉलोजी, ऑनलाइन यूनिवर्सिटी, 200 पीएम-ई एजुकेशन चैनल, तीन करोड़ परिवारों तक नल से जल वाला  ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है।

ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा। प्रेस वार्ता में  भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश  महामंत्री भगवान दास जी पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र गोयल   भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जगीना नरेश सेन और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.