बुद्ध पूर्णिमा पर वार्ड 43 में सफाई कर्मचारियों को वितरित किए सेनेटाइजर व मास्क

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/ राजेंद्र शर्मा जती ।भरतपुर नगर निगम के वार्ड 43 में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सफाई कर्मचारीयों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।

इस अवसर पर पार्षद दीपक मुदगल ने नगर निगम द्वारा मिल रहे सहयोग और सफाई कर्मचारियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल द्वारा वैश्विक महामारी के दौर में पूर्ण सहयोग मिल रहा है। निगम द्वारा मास्क ,सेनेटाइजर, हाइपोक्लोराइड का छिड़काव ,इंदिरा रसोई, वेक्सिनेशन कैंप और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शानदार कार्य हो रहा है । निगम से संबंधित सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दीपक मुदगल ने कहा कि आज वैशाख पूर्णिमा है। आज के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. ऐसी मान्यताा है कि बुद्ध पूर्णिमा पर वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है. इस दिन चंद्रमा पूर्णिमा पृथ्वी और जल तत्व को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्रमा पूर्णिमा तिथि के स्वामी माने जाते हैं. इसलिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन हर तरह की मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

आज का दिन इसलिए भी विशेष है कि वृंदावन स्थित भगवान श्री राधारमण लाल जी का जन्मोत्सव भी आज ही के दिन मनाया जाता है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.