Bharatpur/राजेंद्र शर्मा जती । बजरी माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली और निजी बस की हुई भिड़ंत जिसमें बजरी माफिया का एक व्यक्ति उछलकर बस की चपेट में आया हुई दर्दनाक मृत्यु।
ट्रैक्टर और बस की भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी फुर्ती दिखाते हुए बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा करके और मृतक को मौके पर छोड़कर हुए फरार मृतक रिंकू नामक व्यक्ति धौलपुर के मोरोली गांव का है निवासी हादसा इतना दर्दनाक था कि बस की चपेट में आए व्यक्ति को बस करीब 100 मीटर तक घसीट कर ले गई ।
मौके पर अटल बंद थाना पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया है। अटल बंद थाना क्षेत्र के शीशम तिराए के पास की घटना।