भाजपा पार्टी और भाजुमो कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य बाजारों में जमकर रीट परीक्षा के पेपर सस्ती दरों पर बेचे

BJP party and BJM workers fiercely sold REET exam papers at cheap rates in the main markets of the city.

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती। रीट परीक्षा (REET exam papers) धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं आजभरतपुर में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी और भाजुमो कार्यकर्ताओ ने शहर के मुख्य बाजारों में जमकर रीट परीक्षा के पेपर सस्ती दरों पर बेचे ।

BJP party and BJM workers fiercely sold REET exam papers at cheap rates in the main markets of the city.

आज बीजेपी और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों में हाथ रिक्शा गाड़ी पर बैठकर और अपने शरीर पर बैनर लगाकर उसपर रीट पेपर ले लो राजीव गांधी स्टर्डी सर्किल लिखा था उसकी  आवाज लगाकर सरकार के खिलाफ रीट परीक्षा धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया ।

BJP party and BJM workers fiercely sold REET exam papers at cheap rates in the main markets of the city.

पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कहा  कि राजस्थान में युवा वर्ग खून के आंशू रो रहा हैं बड़ी मुश्किल से माँ बाप ने बच्चो को पढ़ाया लिखाया था | रीट परीक्षा का पेपर आउट होने से लाखो बच्चो का भविष्य अंधकार में हो गया हैं और उनके साथ कुठारा घात हुआ हैं उससे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के तौर पर तुरंत इस्तीफा देना चाइए और रीट पेपर की जांच सीबीआई को देनी चाहिए   सरकार ने लाखो बेरोजगार युवाओ से छलावा किया ।

BJP party and BJM workers fiercely sold REET exam papers at cheap rates in the main markets of the city.

राजस्थान के  बेरोजगारों युवाओ के साथ नोकरियो के नाम पर राजस्थान की सरकार और  मंत्री छलावा कर रही हैं एक तरफ रीट पेपर की  भर्ती निकालती हैं और वही रीट पेपर को बेचती हैं ।

 2 करोड़ रुपए कमाए रीट पेपर बेचकर 

राजस्थान के तकनिकी शिक्षा एवं आयुर्वेद  राज्यमंत्री   डॉ सुभाष गर्ग और उनकी गैंग राजीव गाँधी स्टर्डी सर्किल द्वारा  जिस तरह से रीट पेपर लीक हुआ हैं उससे अबतक तीन साल में लाखो करोडो रुपए पेपर लीक कर कमाए जिससे मंत्री और उनकी गैंग के बारे न्यारे हो गए।

तकनिकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग और उनकी गैंग राजीव गाँधी स्टर्डी सर्किल के सहयोगियों ने  बड़े पैमाने पर बसूली की और  रीट पेपर बेचकर 2 करोड़ रूपए की आमंदनी की । सरकार से मांग सीबीआई जाँच हो और रीट परीक्षा रद्द कर मंत्री सुभाष गर्ग का इस्तीफा दे अभी छोटी मछली पकड़ी हैं बड़ी मछली पकड़ना बाकी हैं।