भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक हुई

प्रबुद्धजन नागरिक सम्मेलन पर चर्चा

भरतपुर। भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक होटल ओम काम्पलेक्स में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा जिला प्रभारी रवीन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में हुई। अध्यक्षता व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि अभयवीर सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं शिवानी दायमा महिला मोर्चा थे। कार्यक्रम में प्रबुद्धजन नागरिक सम्मेलन जिला
स्तर पर माह जून में आयोजित किया जावेगा जिसमें 1000 प्रबुद्धजनों केा बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी जिम्मेदारी भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के सहयेाग से रखी गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जियलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दीपक खंडेलवाल एवं जिला महामंत्री व्यापार प्रकोष्ठ संतोष खंडेलवाल ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन के लिए जिला संयोजक अनुराग गर्ग व सह संयोजक अनिल लोहिया व गौरव बंसल व प्रदीप शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती शिवानी दायमा को प्रबुद्धजन महिलाएॅ लाने की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें व्यापार प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, एससी/एसटी प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में अनुराग गर्ग के द्वारा जिले के सभी प्रबुद्धजनों को ससम्मिलित करने के लिए सभी संगठन, एनजीओ, खेल प्रकोष्ठ जोडने का सुझाव दिया। अभयवीर सोलंकी द्वारा ग्रामीण प्रबुद्धजनों को जोडने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में हाकिम सरपंच, धर्मेन्द्र सरपंच, दिनेश गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, हरीश सैनी, गिरीश सर्राफ, मुकेश विलौठी, मीडिया प्रभारी मुकेश गुूप्ता, श्रीमती मेघा नारंग, गौरव जिंदल, अमित गोयल, कआदि सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार महामंत्री संतोष खंडेलवाल द्वारा दिया गया एवं संचालन प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया।