भुसावर उपखंड में इस बार पांच जने बने आर ए एस बधाई देने वालों का लगा हुआ तांता

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 के घोषित परिणामों में भरतपुर जिले के भुसावर एवम वैर उपखंड इलाके के पांच जने प्रतिभाशाली अभ्यार्थियों का चयन आर ए एस में हुआ हैं

अभ्यार्थियों ने अपने अपने गांव का ही नहीं भरतपुर जिले का जिले काननाम राजस्थान में रोशन किया है।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में एक युवती सहित पांच जनों का चयन हुआ हुआ है।

भुसावर उपखंड के गांव सलैमपुर खुर्द निवासी मनीषा पुत्री शंभूदयाल मीना का 80वा रेंक है जिले में चौथे नंबर पर चयनित हुई है और आर ए एस टॉप किया मनीषा मीना राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से यूनिवर्सिटी तक अच्छे मार्क्स से सफलता हासिल की है और आर ए एस के मुकाम पर सफलता लेकर अपना कैरियर बनाया है।

मनीषा मीना ने इंग्लिश में पी एच डी की हुई है और पहले ही प्रयास में राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में 80 वा एवं एसटी सूची में चौथी रैंक प्राप्त कर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है।

कुमारी मनीषा मीणा ने बताया कि उनके दो भाई दो बहनों में वह सबसे छोटी है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई दीपक कुमार पटवारी हैं तथा उनकी पत्नी बाल विकास परियोजना में सुपरवाइजर के पद पर सेवारत हैं।

दूसरे भाई रवि कुमार केंद्रीय विद्यालय में व्याख्याता पद पर हैं उनकी पत्नी अध्यापिका है तो वही बड़ी बहन अर्चना मीणा राजस्थान में लेक्चर ऑफ है।

मनीषा मीणा ने बताया की वह अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई एवं भाभीयों को देते हुए बताती हैं
उन्होंने बताया कि उन्हीं के अथक प्रयास से हम दोनों बहने इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

मनीषा मीणा की सफलता पर क्षेत्र में एक खुशी की लहर है जहां रिजल्ट आने के साथ ही उन्हें उनके परिवार को बधाई हो का तातां लगा हुआ है।

मनीषा मीना ने कहा कि वे रिश्वत खोरी के खिलाफ हैं ईमानदारी से काम करना पसंद करती हैं इसी प्रकार से गांव रणधीरगढ़ निवासी कपिलकुमार पुत्र दोजी राम ने2018 आरएसएस परीक्षा में एससी में 61 बी रैंक हासिल कर कस्बे का नाम रोशन किया।

कपिल की माता रामेश्वरी देवी एक सरकारी अध्यापिका है। जबकि कपिल का भाई पंजाब नेशनल बैंक में सेवारत है ।

कपिल कुमार के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने की सूचना पर गांव में खुशी की लहर छा गई। कपिल।कुमार के घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

भुसावर यश खंडेलवाल ने आरएएस परीक्षा 2018 में147वी रैंक हासिल किया है।

खंडेलवाल ने दूसरी वार में रैंक को हासिल किया।
खंडेलवाल ने बताया कि कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल ने बी टेक करने के बाद 1 साल प्राइवेट कंपनी में काम किया।

।इनकी तीन बहिन है और इनकी मां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निठार में एएनएम के पद पर कार्यरत है इनके पिता की मृत्यु एक साल पहले हो गई थी ये अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देते है।

वैैई। वैर उपखंड के गांव भोपार निवासी राहुल धाकड़ तथा समराया गांव से इमरान खान ने भी बाजी मारकर आर ए एस में टॉप हासिल कर अपने जिले गांव का नाम रोशन किया।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.