भरतपुर सेवर जेल प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप, डिप्टी जेलर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news /राजेंद्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में महिला सेवर जेल के डिप्टी जेलर भंवर सिंह कानावत ने जेल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । जेल कार्मिकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए डिप्टी जेलर ने आगामी 30 सितंबर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है। कानावत ने जेल अधीक्षक अशोक वर्मा को 23 सितंबर को सौंपा है राज्य के महानिदेशक एवं महानिरीक्षक जेल के नाम पत्र लिखकर पत्र में कहा गया है कि सेवर जेल में भ्रष्टाचार व्याप्त है । कानावत के अचानक इस तरह मांगे गए वीआरएस से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है । कानावत के अनुसार जेलर के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत बे न्यायालय में पेश करेंगे । डिप्टी जेलर के अनुसार जेल में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को बंदी मैस का इंचार्ज बना रखा है । जेल प्रशासन के कुछ कर्मचारियों द्वारा एकमुश्त लाखों रुपए इन वसूले जाते हैं ह । बंदी मैस के इंचार्ज के रूप में काम कर रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश। बंदी मेस को बना रखा है होटल। गरीब तबके के बंदी को दिया जाता है घटिया स्तर का भोजन । पैसे बाले बंदी को कराई जाती है तड़का लगाकर 50 में दाल फ्राई, सब्जी और 5 रुपए में रोटी। हिस्ट्रीशीटर बदमाशों द्वारा जेल के बंदियों से पैसा वसूल कर दिया जाता है जेल कार्मिकों को । जो सामान्य बंदी हिस्ट्रीशीटर की बात नहीं मानते उनके द्वारा किया जाता है उन्हें तंग परेशान। डिप्टी जेलर भंवर सिंह कानावत के अनुसार जेल में उपलब्ध होता है हर गैरकानूनी सामान पैसों से। भांग-गांजा चरस नशे के सामान के अलावा रेट सेट कर रखे हैं बीड़ी बंडल सिगरेट गुटखा तंबाकू सभी सामान के। जेल में मोबाइल चार्जर ब्लूटूथ एवं अन्य तरह के सामान भी उपलब्ध करा दिए जाते हैं अपराधियों को पैसों के बल पर। डिप्टी जेलर के अनुसाार जेल का कौन-कौन कार्मिक इन अवैध गतिविधियों में लिप्त है इसका खुलासा किया जाएगा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद अदालत में।​​​

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम