Bharatpur/राजेंद्र शर्मा जती। राजस्थान में भरतपुर जिले के साइबर ठगों से परेशान होकर आत्महत्या करने बाले बेंगलुरु सिटी के युवक अविनाश बीएस के गुनाहगारो में से दो जनों को भरतपुर की केथबड़ा थाना पुलिस ने पुलिस के एक लबाजमे के साथ दस्तयाब कर किया है बेंगलुरू पुलिस के हवाले।
पुलिस अधीक्षक देबेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे अविनाश बीएस को भरतपुर जिले के साइबर ठगों ने इसी वर्ष 21 मार्च को सेक्स चेटिंग के जरिये अपने जाल में फंसा कर ठग लिए 2 लाख रूपये लेकिन फिर भी नही छोड़ा पीछा ओर लगातार पेसो की माँग से परेशान अविनाश बीएस ने कर ली अपनी जीवनलीला समाप्त।
बिश्नोई ने बताया कि मृतक युवक के मोबाइल में मिले उसके सुसाइड नोट से उसके साथ हुई ठगी की वारदात का पता चलने के बाद बेंगलुरु में दर्ज हुआ था मामला। पिछले कई दिनों से बेंगलुरु पुलिस की टीम के एसआई रणजीत एस भी भरतपुर के मेवात क्षेत्र में डाले हुए थे डेरा। पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने बताया कि मामले में जावेद पुत्र रहमान ब रोबिन पुत्र भरतू मेव निवासी रसूलपुर थाना कैथवाडा को थाना पुलिस के साथ गोपालगढ ब खोह थाने के जाप्ते के
अलाबा क्यूआटी टीम तथा बेंगलुरू पुलिस की टीम के एसआई रणजीत एस के साथ गाव रसूलपुर में दबिश देकर किया गया दस्तयाब और बेंगलुरु पुलिस के किया गया है हबाले। एक होनहार युवक के दुखद अंत के लिए जुम्मेदार आरोपियों की तलाश कर उसे दस्तयाब करने में कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा, एसएचओ थाना खोह धारासिंह
मीणा, एसएचओ थाना गोपालगढ सुरेन्द सिह, क्यूआरटी के सहायक उपनिरीक्षक बच्चू सिंह, थाना सीकरी के सहायक उपनिरीक्षक नाहरसिह, थाना कैथवाडा के सहायक उपनिरीक्षक विश्वामित्र, थाना कैथवाडा के कांस्टेबल ठाकुरदास 1786, प्रीतम 232,अंकित 2427, विश्वेन्द्र 2417 ब शिवकान्त 2371 की भूमिका रही ।