भरतपुर संभाग के 2 जिलों में कोरोना विस्फोट, कोरोना के प्रति लापरवाही की पोल खोली

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Bharatpur/ राजेन्द्र शर्मा जती। कोरोना के कहर के साथ ही भरतपुर सम्भाग के दो जिलों में शनिवार को हुआ है कोरोना का विस्फोट। धौलपुर में 104 तथा सवाईमाधोपुर में कोरोना के 89 नए मामलो ने खोल कर रख दी है कोरोना के प्रति लापरवाही की पोल।

भरतपुर में कोरोना के 37 तथा करौली में 29 नए मरीजो ने भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बना रखा है बरकरार। संक्रमण पर काबू पाने में सरकार और प्रशासन की कोई नीति यहां काम नहीं आ रही। वहीं आम लोगों में अब भी सतर्कता की कमी नजर आ रही है।

राज्य में लगातार तीसरे दिन भी नए मरीजों की संख्या ने तोड़ दिए हैं सारे रिकॉर्ड। जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को 4401 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से 18 लोगों की मौत हुई है।

एक्टिव केस अपने सर्वाधिक स्तर की ओर हैं। अभी राज्य में 27906 एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि रिकवरी फिर कम है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 562 लोग ही इस संक्रमण से रिकवर हुए हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.