भरतपुर राजघराने के चिराग ने ही जला दी आग की चिंगारी, भड़का जनाक्रोश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur । कहते हैं घर के चिराग से कई बार घर जल जाते हैं ऐसा ही कुछ हुआ है भरतपुर लोहागढ़ राज परिवार में जब राजघराने के राजा विश्वेंद्र सिंह के घर आने में उन्हीं के पुत्र ने अपने पिता के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करके बवंडर कर दिया है और इस टिप्पणी को लेकर राजघराने के इस चिराग के खिलाफ जनाक्रोश भड़क उठा है ।

देश दुनिया मे अपनी आन वान शान के लिए पहचाने जाने वाले भरतपुर (लोहागढ़) राजपरिवार के चिराग ने निकाले विरोध के स्वर।  डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक तथा राजस्थान सरकार के पूर्व केविनेट मंत्री बिश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने ही पिता बिश्वेन्द्र सिंह के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट डालकर फैला दी है सनसनी।

 

ट्विटर अकाउंट पर अनिरुद्ध द्वारा फ्लैश की गई इस पोस्ट पर लोग नही कर पा रहे है विश्वास। इस पोस्ट को लेकर प्रबुद्धजन है बेहद नाराज ऒर रिट्वीट कर अनिरुद्ध को लगा रहे है जमकर लताड़। सलाह के रूप में कहा जा रहा है अनिरुद्ध से कि बे पहले मेहनत कर अपने पिता की तरह बनाकर दिखाए हैसियत।

 

अनिरूद्ध ने  ट्वीट में कहा गया है कि “मैं अपने पिता से 6 सप्ताह से नहीं मिला हूं। मेरे पिता मेरी माता को लेकर हो गए हैं हिंसक। कर्ज ले लिया है। शराब के नशे में उन दोस्तों के कारोबार को नष्ट कर दिया है जो मेरा समर्थन कर रहे हैं। यह केवल राजनीतिक विचारधाराओं का अंतर नहीं है।

सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध सिंह इक्विटी मेडल पर लिखी गई और उसके बाद अब सफाई के रूप में भी एक पोस्ट सामने आ रही है, जिसकी पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम