भरतपुर पुलिस पर जानलेवा हमला और फेसबुक व ओएलएक्स से ठगी गिरोह के 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bharatpur News / राजेंद्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में आंध्रप्रदेश तथा कामा पुलिस पर फायरिंग कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर देने के साथ पुलिस के अनेक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर देने के आरोप में फेसबुक और ओएलएक्स के माध्यम से ठगी करने वाली मेवात गैंग के 7 संगठित शातिर बदमाशों को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 लाख 29 हजार 500 रूपये नगद बरामद किये गए है।

राजस्थान में सोमवार को 2677 कोरोना पॉजिटिव मिले ,20 मौतें,अकेले जयपुर में 745 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 7 ट्रेक्टर, एक सैल्टोस कार, एक ब्रीजा कार, एक बॉलेरो गाडी एवं तीन मोटरसाईकिलें को भी जप्त करने के अलावा एक लैपटॉप एचपी कम्पनी, 7 एंड्रॉइड मोबाईल फोन, 43 बैंक पासबुक, 12 एटीएम कार्ड ब 4 बैंक चैकबुक भी बरामद की गई है। गौरतलब है कि बीती रात भरतपुर जिले के मेवात इलाके में संगठित गैंग बनाकर ओएलएक्स ब अन्य सोशल साईट के माध्यम से देश के विभिन्न प्रान्तो के लोगों से ठगी की गम्भीर वारदातें करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने जुरहरा के गांव नगला कुन्दन पहुची आंध्रप्रदेश व कामा पुलिस पर बदमाशों व करीब 60-70 पुरूष एवं महिलाओ ने लाठी-डण्डा, ईट-पत्थर एवं अवैध हथियार लेकर फायरिंग करने के साथ जानलेबा हमला कर ठगी की वारदात करने बाले बदमाशों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया था।

आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा होंगे एडीजी क्राइम

डॉ0 कपूर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गैस गन एवं पम्प गन से फायर कर भीड को तितर बितर किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजरूद्वीन 21 साल मेव, हस्सन मेव 42 साल, अति मौहम्मद मेव 48 साल, अख्तर खान मेव 38 साल, सद्दाम मेव 27 साल, सोयब मेव उम्र 19 साल ब सद्दाम मेव 22 साल निवासी ग्राम नंगला कुन्दन थाना जुरहरा जिला भरतपुर बताये गए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अब तक देश के 10 राज्यो आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, आसाम, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान ब दिल्ली के लोगो के साथ ठगी की अनेको वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

ट्रक चालकों के साथ करते थे ऐसा काम चढ़े ,पुलिस के हत्थे

बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद प्रोबेशनर आईपीएस सुमित मेहरडा, थानाधिकारी पुलिस थाना डीग, हवासिंह मंगावा, थानाधिकारी पुलिस थाना जुरहरा रामनरेश, थानाधिकारी पुलिस थाना खोह धारासिंह मीणा, थाना पहाडी के उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम, साईबर सैल भरतपुर प्रभारी उपनिरीक्षक अमरेष सिंह, उपनिरीक्षक हरिमन मीणा, स्पेशल टीम के सहायक उपनिरीक्षक बल्देव सिंह, हेडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, साईबर सैल कांस्टेबल नितिन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, जयदेव, नरेश, क्यूआरटी संख्या 02 मय जाप्ता के सहायक उपनिरीक्षक हीरासिंह, क्यूआरटी संख्या 1प्रभारी मय जाप्ता हेडकांस्टेबल अतुल कुमार, राजेश कुमार हैड कानि0 प्रभारी क्यूआरटी संख्या 04 मय जाप्ता। श्रीचंद हैड कानि0 थाना कामां, सपात खां कानि0 स्पेशल टीम, यतेंद्र सिंह कानि0 स्पेशल टीम, अजरूद्धीन खां कानि0 स्पेशल टीम, शेख समीउल्ला एसआई स्पेशल ब्रांच जिला प्रकासम (आन्ध्र प्रदेश) तथा विष्वनाथ रेड्डी स्पेशल ब्रांच जिला प्रकासम (आंध्रप्रदेश) की भूमिका सराहनीय रही।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम