भरतपुर पुलिस ने 50 लाख की ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर अपराधी दस्तयाव किया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur/ राजेन्द्र शर्मा जती । राजस्थान में भरतपुर की सीकरी थाना पुलिस (Sikri Police Station) ने करीब 50 लाख की ऑनलाईन ठगी (Online fraud) करने वाले शातिर अपराधी शौकिन को दो मोबाइलों के साथ दस्तयाव कर जिला इंदौर मध्यप्रदेश पुलिस की क्राईम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार शौकिन पुत्र फजरू मेव को उसके गाब उडकी दल्ला थाना सीकरी से किया गया दस्तयाब। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर अपराधी शौकिन के खिलाफ देवलाल रजक निवासी वार्ड नं0 10 रेलवे लाईन शुक्ला टोल के पास सतना जिला इंदौर मध्यप्रदेश ने क्राईम ब्रांच जिला इंदौर मध्यप्रदेश में ओएलएक्स (OLX) पर वाहन बेचने का विज्ञापन देकर ऑनलाईन ठगी करने बाबत रिपोर्ट पेश की थी।

जिस पर क्राईम ब्रांच जिला इंदौर मध्यप्रदेश के उपनिरीक्षक कमल कुमार महेश्वरी के नेतृत्तव में सहायक उपनिरीक्षक मिर्जा सलीम बेग, हेड कांस्टेबल बलवंत इंगले 2688, विकास शर्मा 228 ब कांस्टेबल शिवम बघेल 4255 की टीम को थी बदमाश की तलाश। थानाधिकारी सीकरी पूरनचन्द के साथ हेडकांस्टेबल योगेश कुमार 388, कांस्टेबल गिर्राज प्रसाद 1680, सुभाष 1707, सहाबदीन 2091 ब विक्रमसिहं कांस्टेबल चालक 129 की टीम ने गाब उडकी दल्ला में दी थी दविश।

News Topic :Sikri Police Station,Online fraud ,OLX

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम