Bharatpur News /राजेंद्र जती ।भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल के जेल वार्ड से रात्रि को तीन आरोपी जंगला तोड़कर भाग निकले । इस मामले में मथुरा गेट थाना पर मामला दर्ज किया गया है ।
एसपी हैदर अली जैदी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक हैड कॉन्स्टेबल कुंवर सिंह एवं चार कांस्टेबलों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि 13 जून को गढ़ी बाजना थाने के धारा 308 के आरोपी कमल उर्फ कल्ला को एवं 14 जून को रूपबास थाने के मुलजिम थानेश्वर धारा 376 एवं भुसावर थाने के मुलजिम कपिल धारा 376 धारा पोस्को एक्ट के इन आरोपियों को जेल से बीमार होने पर आरबीएम हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था।
जहां यह हॉस्पिटल के जेल वार्ड में भर्ती थे लेकिन रात्रि को हथकड़ी खोलकर वार्ड का जंगला तोड़कर भाग निकले । इसकी जानकारी सुबह 4:00 बजे मिली। जानकारी मिलने के बाद मथुरा गेट थाना अधिकारी राजेंद्र शर्मा सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और हालात की जानकारी ली।
इस मामले में मथुरा गेट थाना पर इन आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है और इन तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर भेजी गई है। एसपी जैदी ने बताया कि इस मामले में अस्पताल जेल वार्ड के स्टाफ की लापरवाही होने पर एक हेड कांस्टेबल कुंवर सिंह सहित चार अन्य कांस्टेबलों को निलंबित किया गया है।