भरतपुर नगर निगम की साधारण सभा  में भाजपा पार्षदों ने  किया हंगामा

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती ।भरतपुर में सोमवार को नगर निगम की साधारण सभा की बैठक नगर निगममहापौर अभिजीत कुमार जाटव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

शुरूआत से  ही भाजपा पार्षद बैठक के विरोध में नजर आए। भाजपा पार्षदों श्याम सुन्दर गौड, सुमन प्रेमपाल, रूपेन्द्र जघीना सहित अनेक पार्षदों ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में जब सरकार के द्वारा जनअनुशासन पखवाडे का आयोजन कर लोगों के लिए एक जगह इकटठा होने के लिए मना कर रही है।

सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को सीमित किया गया है। ऐसे में 72 के लगभग पार्षदों के नगर निगम की बैठक बुलाना बिल्कुल सही नहीं है।

हालांकि इस बारे में महापौर अभिजीत कुमार जाटव ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जिला प्रशासन एवं नगर निगम को साथ मिलकर कार्य करना है ऐसे में कुछ खासनिर्णय लेने के लिए बैठक का करना अनिवार्य था।

वहीं शहर के ड्रेनेजसिस्टम प्लान के लिए हुडकों से स्वीकृत 150 करोड रूपये की ऋण राशि रूपये के अनुबंध के लिए महापौर एवं आयुक्त को अधीकृत किया जाना है जिसको लेकर बैठक करना आवश्यक था। जिसके कारण बैठक की गई।

हालांकि बैठक की शुरूआत में ही  नगर निगम की इकरन स्थित नन्दी गौशाला में अव्यवस्थाओं एवं वार्ड 50 के नौह कचरा प्लान्ट की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस पार्षद रामेश्वर सैनी के साथ भाजपां पार्षद श्याम सुन्दर गौड, किशोर सैनी, रूपेन्द्र जघीना,शिवानी दायमा, सुमन प्रेमपाल, नरेश जाटव, पंकज गोयल सहित अन्य पार्षद बीच सदन में धरने पर बैठ गए।

जिस पर महापौर के द्वारा उन्है सदन की मर्यादा बनाए रखते हुए अपनी कुर्सी पर बैठने का कहा। इसी दौरान ठेकेदार संघ के प्रतिनिधि सभागार के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना ज्ञापन देने के लिए सभागार में बीच बैठक में पंहुच गए।

वहीं धरने पर बैठे पार्षद भी नारेबाजी करने लगे। इस हंगामे सूचना मिलने पर मथुरा गेट का पुलिस जाप्ता साधारण सभा की बैठक में पंहुच गया।

पुलिस के साधारण सभा के बीच पंहुचनेपर पार्षदों का आक्रोश बढ गया। जिस पर कुछ पार्षदों के द्वारा बीच बचाव कराया गया। उपमहापौर गिरीश चैधरी ने भी हाथ जोड कर पार्षदों ने शान्ति बनाए रखने की अपील की। पार्षदों के द्वारा महापौर पर लगाए गए आरोप पर महापौर अभिजीत कुमार भी भडक गए। जिस पर आयुक्त नगर निगम डा. राजेश गोयल ने महापौर को संभाला।

सभी की द्वारा किए गए प्रयास के बाद हंगामा शान्तहुआ और नगर निगम की बैठक में सी.सी. सडक निर्माण एवं एक्जिस्ंिटग सीसीसडक रेजिंग कार्य वार्ड नं 8 से 17 पैकैज नम्बर 1 राशि 30 करोड पर विचार हुआ। इ

सी प्रकार सी.सी. सडक निर्माण कार्य वार्ड न 52 से 57 तक पैकेज न.2 राशि 11 करोड 80 लाख पर विचार हुआ। इसके बाद स्ट्रीट लाइट कार्य के लिए करीब 3 करोड की वित्तीय स्वीकृति पर विचार किया गया। शहर के ड्रेनेज सिस्टम प्लान के लिए हुडकों से स्वीकृत 150 करोड रूपये की ऋण राशि रूपये के अनुबंध के लिए महापौर एवं आयुक्त को अधीकृत करने पर चर्चा की गई।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.