भरतपुर में तीन दिवसीय नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन,दुबई से आए आईसीसी के लेवल 3 क्रिकेट कोच विवेक रावत ने दी कोचिंग

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/राजेंद्र शर्मा जती। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर (District Cricket Association Bharatpur) के तत्वाधान में होली के अवसर पर लगाए गए तीन दिवसीय नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन हुआ।

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2021 से 1 अप्रैल 2021 तक तीन दिवसीय नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भरतपुर के एस.आर क्रिकेट एकेडमी सेंट्रल एकेडमी स्कूल कैंपस के क्रिकेट प्रांगण में किया गया।

शिविर में लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया शिविर का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह एवं विश्व विख्यात वैज्ञानिक M.S गौर एवं आर.एस.आर.डी.सी के AEN अनुरुद्ध सिंह ने किया तथा शिविर का समापन सेंट्रल एकेडमी स्कूल के एम.डी आनंद मिश्रा एवं मुरवारा के युवा सरपंच रवि बघेल के द्वारा किया गया शिविर में कोच विवेक रावत के द्वारा शिविर का बेस्ट बल्लेबाज गिरीश चाहर एवं बेस्ट बॉलर अतुल सिंह बेस्ट कीपर हिमांशु देशवाल एवं इमेजिंग प्लेयर हर्षवर्धन अवस्थी एवं सुधांशु चतुर्वेदी को चुना गया।

 

सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ भरतपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
शिविर में दुबई से पधारे विवेक रावत ने बताया कि भरतपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो इनको सही मार्गदर्शन और एक अच्छे प्लेटफार्म की जिसको की जिला क्रिकेट संघ भरतपुर बखूबी निभा रहा है मैं पिछले तीन-चार वर्षों से भरतपुर की क्रिकेट को नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ते देख रहा हूं इसका सारा श्रेय जिला क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों को जाता है।

समापन समारोह में संघ के उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी सदस्य नीरज शर्मा, नाहरसिंह संजय लवानिया एवं एस.आर क्रिकेट एकेडमी के संचालक अवदेश खटाना एवं दिव्यांश चतुर्वेदी आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.