
Bharatpur /राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर में शुरू हुई बरसात, गर्मी से लोगो को मिली राहत। तेज बरसात को मौसम विभाग ने दे रखी है चेतावनी ।
चारो तरफ से घेरा मानसून के काले काले घने बादलो ने दिन के उजाले में भी छाया अंधेरा काफी नीचाई पर उमड़ घुमड़ रहे बादलो से आसमान में बना हुआ है बेहद मनोहारी दृश्य ।
आसमान में घने बादलो से बेसे मौसम बन गया है सुहाना। ठंडी तेज हवाओं से तापमान में भी आई है गिरावट । लोगो को इंतजार है तो बस कई घण्टो की मूसलाधार बारिश का।