भरतपुर में शराब के नशे में पुलिस के कॉन्स्टेबल ने बस स्टैंड पर किया हंगामा, नशे में जयपुर एडीजी को फ़ोन कर डाला

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur news /राजेन्द्र शर्मा जती। कहते हैं कि कभी-कभी खाकी वर्दी का नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहिए अगर ऐसा करते हैं तो यह कभी-कभी भारी पड़ जाता है।

आज ऐसा ही एक मामला भरतपुर शहर के हीरादास बस स्टैंड पर देखने को मिला जहां पर आर ए सी के एक कॉन्स्टेबल मोहन कुमार ने वर्दी पहन रखी थी और उसके बाद शराब का सेवन करते हुए हीरादास बस स्टैंड पर जमकर हंगामा कर डाला।

इतना ही नहीं शराब के नशे में मदहोश कांस्टेबल मोहन कुमार जयपुर एक पुलिस के अधिकारी जो कि एडीजी बताए जा रहे हैं उनको फोन कर डाला।

जयपुर पुलिस मुख्यालय को फोन करने के बाद ही जयपुर से भरतपुर एसपी मुख्यालय को फोन आया जिसके बाद पुलिस की एक गाड़ी हीरादास बस स्टैंड पहुंची जहां पर शराब के नशे में वर्दी पहने हुए उत्पात मचा रहे कांस्टेबल मोहन कुमार को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठा कर जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसका मेडिकल कराया गया।

मेडिकल कराने आए आर ए सी के सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने बताया कि यह आदतन शराब पीकर हंगामा करता रहता है और 16 तारीख से या ड्यूटी पर नहीं आया है। आज यह हीरादास बस स्टैंड पर शराब पीकर हंगामा करता हुआ पकड़ा गया इसका मेडिकल कराया जा रहा है।

मेडिकल कराने के दौरान शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी बार-बार अपने पुलिस के साथियों से कह रहा था कि मैंने शराब पी है कोई गुनाह नहीं किया है ।और मुझे जहां से पकड़ कर लाए हो उसी जगह छोड़ कर आना ।

अब तुमको जो करना है कर लिया और बार-बार अस्पताल से उठ कर भागने का प्रयास कर रहा था। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस अधिकारियों द्वारा इस कांस्टेबल को सजा दी जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम