भरतपुर में पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश सीमा पर कोविड-19 स्थापित चेक पोस्ट का संभागीय आयुक्त, महानिदेशक पुलिस, जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती। पूर्वी राजस्थान के प्रवेश द्वार कहे जाने बाले भरतपुर की उत्तरप्रदेश से लगने वाली सीमा पर सोमवार को सम्भाग तथा जिलास्तरीय अधिकारियों ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की जाँच हेतु स्थापित चेकपोस्ट का किया निरीक्षण।

ऊचा नगला के निकट बरसो में स्थापित चैक पोस्ट का संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, महानिरीक्षक पुलिस प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के यात्रियों की जाँच की व्यवस्था का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही 72 घंटे पूर्व की आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अथवा आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर 15 दिवस के लिए होम क्वारेंटाइन किया जायेगा तथा आईएलआई रोगी यात्रियों के लिए राजकीय कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय बरसो में स्थित कोविड केयर सेन्टर में संस्थागत क्वारेंटाइन किया जायेगा।

यह व्यवस्था निजी वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए लागू रहेगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, तहसीलदार अशोक मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुन्तल सहित अन्य कार्मिक रहे मौजूद।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.